Heavy Rain Forecast in Purnia Farmers Face Challenges 29 मई से एक जून तक होगी भारी बारिश, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsHeavy Rain Forecast in Purnia Farmers Face Challenges

29 मई से एक जून तक होगी भारी बारिश

पूर्णिया सहित सीमांचल और नेपाल की तराई क्षेत्र में 29 मई से 1 जून तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इससे मक्का और मूंग के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बारिश और तेज हवा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 28 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
29 मई से एक जून तक होगी भारी बारिश

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल और नेपाल की तराई क्षेत्र में 29 मई से एक जून तक भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान इंडेक्स में ऐसा ही बताया गया है। इससे मक्का के किसानों की परेशानी बढ़ गई क्योंकि पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा ने एक तरफ जहां मक्का को सुखाना मुश्किल कर दिया है वहीं आने वाले समय में परेशानी ज्यादा बढ़ने की संभावना हो गई है। किसानों का हाल काफी चिंताजनक हो गया है। मानसून की भांति ही प्री-मानसून कड़े तेवर में आ गया है जिसके कारण मूंग की खेती बर्बाद होकर रह गई।

रुक-रुक कर हो रही वर्षा और तेज हवा के कारण केला की फसल भी प्रभावित हो गई है। इधर 28 मई को सिर्फ बूंदाबांदी की संभावना बताई गई है। मंगलवार को कुल 27 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई। सुबह-सुबह वर्षा के कारण सुबह की आद्रता 87 प्रतिशत और शाम की आद्रता 68 प्रतिशत रही जबकि अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। दिन भर उमस का माहौल रहा। आद्रता भरी पुरवइया हवा चलती रही। कैसा रहेगा बुधवार: आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जिसमें कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। तापमान अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जिसमें वज्रपात और मेघगर्जन के आसार भी हैं। आर्द्रता का स्तर 60 से 77 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। चेतावनी: पूर्णिया में वज्रपात और मेघगर्जन के आसार हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। अगले कुछ दिनों में पूर्णिया में बारिश होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।