रिश्ता टूटने से नाराज परिवार ने दो युवकों पर बोला हमला
Bagpat News - - सिवाल खास निवासी है घायल युवकरिश्ता टूटने से नाराज परिवार ने दो युवकों पर बोला हमलारिश्ता टूटने से नाराज परिवार ने दो युवकों पर बोला हमलारिश्ता

बागपत कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में रिश्ता टूटने से नाराज परिवार ने दो युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें मेरठ के सिवाल खास निवासी दो युवक घायल हो गए। आरोप है कि आधा दर्जन युवकों ने हमले की वारदात को अंजाम दिया। घायल युवकों को अस्पताल में उपचार दिलवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सिवालखास निवासी घायल युवक कादिर के भाई आरिफ ने बताया कि कादिर का रिश्ता बागपत के पुराने कस्बे की रहने वाली युवती के साथ तय हुआ था। बाद में दोनों परिवारों ने रिश्ते से इनकार कर दिया था। कादिर ने जब इस बारे में बात की, तो लड़की के परिवार वालों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस हमले में कादिर के साथ उसका दोस्त साबिर भी घायल हो गया। चीख-पुकार मचने पर लोगों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ी, तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित परिवार ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद बना आ रहा है। हमले की घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।