Purnia District Launches Swimming Training Program for Children to Prevent Drowning डूबने की घटना में कमी लाने की पहल : 360 बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia District Launches Swimming Training Program for Children to Prevent Drowning

डूबने की घटना में कमी लाने की पहल : 360 बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण

-फोटो : 32 : तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चे। पूर्णिया, वरीय संवाददाता। डूबने की घटनाओं में कमी लाने की पहल के तहत बच्चों को तैराकी की प्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 28 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
डूबने की घटना में कमी लाने की पहल : 360 बच्चों को तैराकी का प्रशिक्षण

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। डूबने की घटनाओं में कमी लाने की पहल के तहत बच्चों को तैराकी की प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पूर्णिया जिले के रुपौली (प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानविजय लालगंज), भवानीपुर (प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थान शहीदगंज), डगरूआ (प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थान डगरूआ) प्रखंडों में समुदाय स्तर पर बालकों का सुरक्षित तैराकी विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। सभी प्रखंडों में एक-एक अस्थाई तरणताल का निर्माण कर उसमें 6 साल से 18 साल तक के बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से सुरक्षित तैराकी हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बच्चों का 35-35 का बैच बनाकर 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया।

सभी 3 प्रखंडों में 35-35 का बैच बनाकर दो बैचों का प्रशिक्षण कराया गया जिसमें कुल 1260 बच्चों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पूर्णिया द्वारा जिले के अंचल बैसा, अमौर, बायसी एवं धमदाहा में 30- 30 का बैच बनाकर 04 बैचों का प्रशिक्षण कराया गया जिसमें कुल 360 बच्चों को अब तक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वर्तमान में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अंचल में 12 बैच सभी 3 अंचलों में कुल 36 बैच में किया जाना है। प्रशिक्षण उद्घाटन समारोह में सभी संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी , प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, मास्टर ट्रेनर तथा जिला आपदा प्रबंधन के पदाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन की टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।