Amreen Praveen Tops School with 481 Marks Shivani Kumari Aims to Become a Doctor छात्रों ने फिर मारी बाजी,उधवा की अमरीन बनी जिला थर्ड टॉपर, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsAmreen Praveen Tops School with 481 Marks Shivani Kumari Aims to Become a Doctor

छात्रों ने फिर मारी बाजी,उधवा की अमरीन बनी जिला थर्ड टॉपर

उधवा की अमरीन प्रवीण ने 481 अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है और स्कूल में टॉप किया है। वहीं, बोरियो की शिवानी कुमारी ने 471 अंक हासिल कर जिला टॉप 10 में जगह बनाई है। अमरीन सिविल सेवा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 28 May 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने फिर मारी बाजी,उधवा की अमरीन बनी जिला थर्ड टॉपर

उधवा। प्लस टू हाई स्कूल उधवा की अमरीन प्रवीण 481अंक लाकर जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया है,जबकि स्कूल में टॉप किया है। उसके प्रदर्शन से विद्यालय परिवार व परिजनों ने खुशी जाहिर की है। अमरीन प्रवीण के पिता फिरोज आलम एक मैकेनिक और मां गृहणी है। अमरीन प्रवीण विज्ञान लेकर सिविल सेवा में जाना चाहती है। उच्च विद्यालय उधवा से सेगुफा अफरीन 469 अंक लाकर स्कूल सेकेंड टॉपर बनी जबकि खुशनुमा प्रवीण 465 अंक प्राप्त कर स्कूल थर्ड टॉपर बनी। वहीं जीएन हाई स्कूल अमानत में अरूसा आफरीन 437 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। सुहाना खातून 432 अंक प्राप्त कर स्कूल सेकेंड टॉपर बनी,जबकि सुहाना खातून द्वितीय 428 अंक प्राप्त कर स्कूल थर्ड टॉपर बनी।

फोटो:106, आमरीन प्रवीण शिवानी डॉक्टर बन करेगी सेवा बोरियो, प्रतिनिधि। मैट्रिक परीक्षा में बोरियो कमला नेहरू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा शिवानी कुमारी को 92.20 प्रतिशत यानि 471 अंक हासिल हुआ है । वो जिला टॉप 10 में शामिल है। प्रखंड के तेलो पंचायत के यूपीएस छोटा गम्हरिया के सहायक अध्यापक प्रेमानंद पंडित व गृहणी संगीता देवी की बेटी शिवानी कुमारी कक्षा आठ तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बोरियो में शिक्षा पायी थी। उसके बाद इस स्कूल में नामांकन करायी थी। शिवानी ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर गरीबो की सेवा करना चाहती है। फोटो:102, शिवानी माता-पिता के साथ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।