JD U Leaders Urge Support for Nitish Kumar s Development Initiatives in Bihar रूपौली में दोबारा नहीं लौटने देना है आतंक का राज: मनीष वर्मा, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsJD U Leaders Urge Support for Nitish Kumar s Development Initiatives in Bihar

रूपौली में दोबारा नहीं लौटने देना है आतंक का राज: मनीष वर्मा

भवानीपुर में जदयू के नेताओं ने नीतीश कुमार के विकास कार्यों की सराहना की और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें पूर्ण बहुमत से पुनः सीएम बनाने की अपील की। मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 28 May 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
रूपौली में दोबारा नहीं लौटने देना है आतंक का राज: मनीष वर्मा

भवानीपुर, एक संवाददाता। जब मैं पूर्णिया का डीएम था तब भी रूपौली की विशेष चिंता रहती थी और आज भी मेरा लगाव रूपौली विधानसभा से है। यही कारण है कि मुझे जब भी मौका मिलता है मैं खुद रूपौली आने के लिए प्रयासरत रहता हूं। 2005 से पूर्व यहां आतंक का राज था जिसे नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री बनने के साथ समाप्त कर दिया। अब रूपौली में कभी आतंक का राज दोबारा नहीं लौटने देना है। उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्णिया के पूर्व डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कही। उन्होंने मंगलवार को जदयू कार्यकर्ता जनसपंर्क अभियान के तहत भवानीपुर के अग्रसेन भवन में रूपौली विधानसभा के तीनों प्रखंडों के जदयू कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे सीएम नीतीश कुमार लगातार पूर्णिया के विकास का काम किए हैं जिनमें विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज आदि शामिल है।

पूर्णिया हवाई अड्डे को बनवाने के लिए केंद्र से मांग किया तो केंद्र ने स्वीकृत करते हुए हवाई अड्डा बनवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि 2005 या 2010 में आपलोगों ने नीतीश कुमार के हाथों को मजबूती प्रदान किया था। भविष्य में जब भी इतिहास लिखा जाएगा तब सीएम नीतीश कुमार का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले बिजली की व्यवस्था नहीं थी अब अंधकार के युग से मुक्ति नीतीश कुमार के राज में मिला। आज पूरा बिहार जगमग कर रहा है। नीतीश कुमार कभी अपने परिवार या अपने लिए कुछ नहीं किया। वे हमेंशा बिहार की चिंता करते हैं और हमेशा बिहार के विकास के लिए चिंतित रहते हैं। बिहार के चौमुखी विकास के लिए नीतीश कुमार को आगामी 2025 में पूर्ण बहुमत से सीएम बनाने का काम करें। बीमा भारती का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि जिन्हें हमलोगों ने नीचे से उठाकर मंत्री बनाने का काम किया वहीं नीतीश कुमार के नीचे से कुर्सी खींचने का काम किया। उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को आपलोग समय आने पर जरूर सबक सिखाने का काम करें। आगे बिहार में विकास के कई काम होने हैं रोजगार का सृजन होना है। इसके लिए नीतीश कुमार का सीएम बना रहना बहुत जरूरी है। पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने की अपील: पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के आने से पूर्व रूपौली की क्या स्थिति थी यह किसी से छुपी नहीं है। हमारी सरकार हमारे नेता बिहार की चिंता करते हैं और इनके कार्यकाल में हर तबके के लोगों का विकास हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव में आपलोग नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करते हुए पूर्ण बहुमत से 2025 में फिर से सीएम बनाने का काम करें। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल ने कहा कि हमारे मुखिया नीतीश कुमार सदैव बिहार के जनता के विकास के लिए चिंतित रहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार के विकास कार्यो की चर्चा ना सिर्फ दूसरे प्रदेशों में होती है बल्कि उनके विकास की चर्चा विदेशों में भी होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपौली जदयू प्रखंड अध्यक्ष मयंक कुमार ने किया जबकि मंच संचालन भवानीपुर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर कर रहे थे। बीकोठी प्रखंड अध्यक्ष माधव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल, जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह, लोकसभा प्रभारी सुनील पटेल, जदयू जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल, रूपौली विधानसभा प्रभारी डॉ. सुशील कुमार सुमन, बरिष्ट जदयू नेता परवेज शाहीन, कृष्ण कुमार गुप्ता, ललन कुमार राय, निर्मल कुमार राय, शंकर शर्मा, आजाद आलम, शिवशंकर मेहता, हसमत राही, भागलपुर के सुड्डू साईं, पूर्व जिलाध्यक्ष शम्भू प्रसाद मंडल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत में जदयू कार्यकर्ताओं ने बुके एवं अंगवस्त्र देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।