खीरी में पंचायत में पति ने पत्नी का हाथ प्रेमी को सौंपा
Lakhimpur-khiri News - निघासन के एक गांव में एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर पंचायत में उसका हाथ प्रेमी के हाथ में दे दिया। पत्नी का प्रेमी उसके चचेरे भाई है। पहले से शादीशुदा महिला के तीन बच्चे हैं।...

निघासन। खीरी के निघासन इलाके के एक गांव में अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। अपनी पत्नी के प्र्रेम प्रसंग से परेशान पति ने खुद उसका हाथ पंचायत में अपनी पत्नी के प्रेमी के हाथ में दे दिया। पत्नी का प्रेमी युवक का चचेरे भाई है। यही नहीं पंचायत में ही दोनों की शादी का भी ऐलान कर दिया गया। झारखंड के खरबनी निवासी एक महिला की शादी इलाके के एक गांव के युवक के साथ 18 साल पहले हुई थी। उसके तीन बच्चे हैं। इनमें बड़ी बेटी करीब 17 साल की है। महिला का थोड़ी दूर रहने वाले अपने पति के ताऊ के बेटे से प्रेम प्रसंग चलने लगा।
हालांकि वह भी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे नाबालिग हैं। कुछ दिन पहले उसे पत्नी के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई। कई बार समझाने के बावजूद पत्नी ने उसकी बात नहीं मानी। इससे परेशान होकर युवक ने पंचायत बुलाई लेकिन दोनों ने उसकी बात भी नहीं मानी। पति ने बताया कि पिछले सोमवार को बेटी की शादी करने के बाद उसकी पत्नी ने काफी हंगामा मचाया। इसी वजह से उसने कड़ा फैसला लिया। उसने पंचायत बुलाकर अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी व अपने ताऊ के बेटे को पकड़ा दिया और शादी कर साथ रहने को कहा। उधर, महिला का कहना है कि उसका पति शादी के बाद से उस पर शक करता है और पीटता है। वहीं, महिला के प्रेमी का कहना है कि पंचायत में महिला के पति ने उसका हाथ मेरे हाथ में सौंप दिया तो मैं इसे अपने घर ले आया। मैं इसे साथ नहीं रख सकूंगा क्योंकि मेरी पत्नी नाराज होकर बच्चों को लेकर मायके चली गई है। इस संबंध में कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि इस मामले में मेरे पास कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।