धमकी मिलने के बाद मृतका की मां बागपत छोड़कर पहुंची सहारनपुर
Bagpat News - - दिव्यांग पति और धेवते को भी ले गई साथधमकी मिलने के बाद मृतका की मां बागपत छोड़कर पहुंची सहारनपुरधमकी मिलने के बाद मृतका की मां बागपत छोड़कर पहुंची

शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में पत्नी की हत्या करने वाले पति की मां द्वारा धमकी दिए जाने पर मृतका की मां और पिता सहारनपुर चले गए है। वहां वे किराए के मकान में रह रहे है। पीड़िता ने एसपी बागपत को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी की मां पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमे की विवेचना सहारनपुर ट्रांसफर किए जाने की मांग की है। मृतका की मां का कहना है कि यदि वे बागपत में रहेंगे, तो आरोपी के परिवार वाले उनकी हत्या कर देंगे। एसपी ने बागपत कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच करने और आरोप सही पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।
शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में गत सात मई को पति प्रशांत ने पत्नी नेहा गर्दन पर छुरे से 19 वार कर हत्या कर दी थी। शव के पास बैठे हत्यारोपी पति को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया था। हत्यारोपी प्रशांत के जेल जाने के बाद उसकी मां चार-पांच युवकों को लेकर मृतका के घर पर पहुंची थी। मृतका की मां रंजीता का आरोप है कि हत्यारोपी की मां ने पोता वापस न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद वह और उसका दिव्यांग पति दहशत में आ गए। पीड़िता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने तभी बागपत कोतवाली पर घटना की तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते हत्यारोपी दामाद की मां ने फिर से धमकी दी। दोबारा धमकी मिलने के बाद वह दिव्यांग पति और धेवते के साथ बागपत छोड़कर सहारनपुर चली गई। पीड़िता रंजीता ने एसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और मुकदमे की विवेचना सहारनुपर ट्रांसफर किए जाने की मांग की है। उसका कहना है कि उसकी मृतका बेटी को बागपत पुलिस इंसाफ नहीं दिला पाएगी। वहीं, इस संबंध में एसपी सूरज कुमार राय का कहना है कि पीड़िता का शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। जिसे जांच के लिए बागपत कोतवाली भेजा गया है। जांच में यदि आरोप सही पाए गए, तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।