तंबाकू का सेवन करने वाले 20 व्यक्तियों का काटा चालान
Mirzapur News - मिर्जापुर में विंध्याचल मंदिर तथा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान और तंबाकू के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है। एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर पुलिस और डॉक्टरों की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर 20...

मिर्जापुर। विंध्याचल मंदिर तथा सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान, तम्बाकू बेचने व खाने को लेकर प्रतिबंधित जोन बनाया गया है। इसी क्रम में मंगलवार को एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर विंध्याचल पुलिस व डाक्टरों की संयुक्त टीम ने विंध्याचल मंदिर परिसर व सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में टीम ने 20 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 7200 रूपये का चलान किया है। साथ ही हिदायत दी कि सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान व तम्बाकू के सेवन करने से बचें। पुलिस व डाक्टरों की टीम ने लोगों को धूम्रपान व तम्बाकू आदि के सेवन से होने वाले खतरनाक प्रभाव के बारे जानकारी देते हुए जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।