उद्यमियों ने जीएसटी अधिकारियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
Shamli News - मंगलवार को एडिशनल कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने उद्यमियों के साथ मीटिंग की। उद्यमियों ने जीएसटी अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न की शिकायत की और समाधान की मांग की। उन्होंने कहा कि सही प्रक्रिया का पालन...

मंगलवार को एडिशन कमिश्नर ग्रेड-1 धीरेंद्र प्रताप सिंह की एक मीटिंग उद्यमियों के साथ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केरियर व्हील्स के प्रतिष्ठान में संपन्न हुई। इस दौरान उद्यमियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखते हुए ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। मंगलवार को उद्यमियों की बैठक में पहुंचे एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 धीरेंद्र प्रताप सिंह को साईंमां एवं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष अंकित गोयल ने विभिन्न शिकायतों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होने कहा कि कुछ जीएसटी अधिकारियों द्वारा उद्यमियों व व्यापारियों का नाजायज उत्पीड़न किया जा रहा है जो की बहुत गलत है। जीएसटी एसआईबी सहारनपुर की टीम उद्यमियों के प्रतिष्ठानो में आती है, और अधिकारियों द्वारा गलत व्यवहार कर उद्यमियों का नाजायज उत्पीड़न किया जाता है, इससे उस उद्यमी व व्यापारी की समाज में छवि खराब होती है, और वह और अधिक डेवलपमेंट के लिए आगे भी नहीं बढ़ पाता।
इन कार्यों से उद्योग व व्यापार जगत में निराशा उत्पन्न होती है। इस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगना चाहिए। शामली में सचल दल की दो डिवीजन कार्य कर रही है, यदि किसी भी माल की गाड़ी में कोई किलयरीकल मिस्टेक हो जाती है या किसी फर्म ने अपना एड्रेस कहीं पास में ही चेंज कर लिया है, तो सचल दल के अधिकारियों द्वारा उसे गाड़ी को तुरंत डिटेन कर दिया जाता है और उस पर 36 प्रतिशत या 54 प्रतिशत तक की पेनल्टी विभाग द्वारा उद्यमी से जबरदस्ती ली जाती है। जबकि इसका नियम यह है कि अधिकारी अधिक से अधिक 1000 रूपये की पेनल्टी इस पर ले सकते हैं किंतु अधिकारी इन नियमों को नहीं मानते। उन्होने कहा कि यदि उक्त अधिकारियेां की जांच करवा लें तो बहुत बड़ी हैरानी होगी कि शामली से दूसरे प्रदेशों के व्यापारियों की प्रतिदिन सैकड़ो गाड़ियां बिना बिल के ही पास हो रही है। शामली के जिन उद्यमियों व व्यापारियों की आईटीसी विभाग में काफी समय से पेंडिंग पड़ी हुई है उसे तुरंत विभाग से उन्हें दिलाया जाए। एडिशनल कमिश्नर ने कहा कि व्यापारी इस देश की रीढ़ है, इन्हीं के द्वारा हमें भरपूर मात्रा में जीएसटी मिलता है। उद्यमियों द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई है उन्हें प्राथमिकता से निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर उद्यमी अशोक बंसल, आलोक जैन, आशीष जैन, अनुज गर्ग, विशाल गुप्ता, अमित जैन, अशोक मित्तल, तुषार कुच्छल, अपूर्व जैन, मयंक जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।