Increased Security and Vigilance at Indo-Nepal Border to Curb Illegal Infiltration and Smuggling अवैध घुसपैठ और तस्करी रोकने को नेपाल सीमा पर अलर्ट, गश्त तेज, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsIncreased Security and Vigilance at Indo-Nepal Border to Curb Illegal Infiltration and Smuggling

अवैध घुसपैठ और तस्करी रोकने को नेपाल सीमा पर अलर्ट, गश्त तेज

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में अवैध घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पीएसी और पुलिस ने गश्त तेज कर दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मधुबनी सीमा पर ड्रोन से तस्करी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीWed, 28 May 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
अवैध घुसपैठ और तस्करी रोकने को नेपाल सीमा पर अलर्ट, गश्त तेज

लखीमपुर। अवैध घुसपैठ और तस्करी रोकने के लिए इंडो नेपाल बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है, सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है। पीएसी की स्थायी तौर पर तैनाती की गई है। इसके अलावा सीमा क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई। बार्डर पार करने वालों पर नजर रखी जा रही है। ताकि कोई अराजकतत्व बार्डर क्रॉस न कर पाए। पाकिस्तान से हालात तनाव पूर्ण होने के बाद से खीरी में नेपाल बार्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई थी। बार्डर क्रॉस करने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को सूचना मिली कि नेपाल के रास्ते भारत में कुछ लोग अवैध घुसपैठ करने की फिराक में हैं।

तब से नेपाल बार्डर पर सख्ती और बढ़ गई है। बार्डर इलाके में बने कवच आउट पोस्ट पर पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात किया गया है। जो एसएसबी के साथ बार्डर इलाके में गश्त करती है। बार्डर के आसपास घूमने वाले संदिग्धों पर नजर रखती है। ड्रोन से तस्करी की आशंका पर सतर्कता उधर मधुबनी बार्डर पर ड्रोन से तस्करी की बात सामने आने के बाद यहां भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। खीरी जिला नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है। इसलिए यहां भी सुरक्षा एजेंसी को अलर्ट किया गया है। ताकि नेपाल बॉर्डर पर ड्रोन से कोई गतिविधि न होने पाए। खुला बॉर्डर होने से आ रही दिक्कत खीरी में भारत नेपाल का खुला बॉर्डर है। जंगल और नदी होने के कारण दर्जनों चोर रास्ते हैं। जिनपर एजेंसी, एसएसबी कर पुलिस का नजर नहीं रख पाती। ऐसे रास्तों का अक्सर तस्कर इस्तेमाल करते हैं और नशीला पदार्थ बॉर्डर से इधर-उधर किया जाता है। अभी हाल ही में एसएसबी और पुलिस में कई लोगों को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है। बॉर्डर पर अलर्ट है, हमारी पुलिस एसएसबी के साथ मिलकर इलाके में गश्त करती है। बार्डर पार करने वालों पर नजर भी रखी जा रही है। इसी सक्रियता का नतीजा है कि कई लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है। -संकल्प शर्मा, एसपी खीरी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।