जनसुनवाई में आईं 8 शिकायतें, मौके पर किसी का निस्तारण नहीं
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में नगर निगम कार्यालय में सोमवार को 'संभव जनसुनवाई दिवस' कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, नाली निर्माण और कर विभाग से संबंधित 8 शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन किसी...

शाहजहांपुर। नगर निगम कार्यालय में सोमवार को ‘संभव जनसुनवाई दिवस कार्यक्रम नगर आयुक्त डॉ. बिपिन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जनसुनवाई में सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, नाली निर्माण और कर विभाग से संबंधित कुल 8 शिकायतें प्राप्त हुईं। हालांकि किसी भी शिकायत का मौके पर समाधान नहीं हो सका। नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, संयुक्त नगर आयुक्त संगीता कुमारी, सहायक नगर आयुक्त राजकुमार गुप्ता और जल महाप्रबंधक सौरभ श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।