Purnea University to Begin Online Admission Process for Undergraduate First Semester समर्थ पोर्टल पर शुरू होगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnea University to Begin Online Admission Process for Undergraduate First Semester

समर्थ पोर्टल पर शुरू होगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया

-जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिये पोर्टल के नोडल ऑफिसर को किया निर्देशित पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 28 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
समर्थ पोर्टल पर शुरू होगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा समर्थ पोर्टल पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इसके निमित्त विश्वविद्यालय की नामांकन समिति ने जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिये पोर्टल के नोडल ऑफिसर को निर्देशित कर दिया है। जल्द ही विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित होने के साथ ही विश्वविद्यालय के अधीनस्थ सभी 38 कॉलेजों में 30 विषय के कुल 62644 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। वैसे पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े चार नये गैर अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक में नामांकन लेने के लिए राजभवन की अनुमति का भी इंतजार है, जो जल्द ही विश्वविद्यालय को मिलने वाला है।

पूर्णिया विश्वविद्यालय में अधर में अटका हुआ है स्नातक प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन की प्रक्रिया : स्नातक में एडमिशन के लिए पूर्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे कॉलेजवार स्नातक की सीटों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड नहीं किये जाने के कारण स्थगित कर दिया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने स्नातक की सीटों का डाटा वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। इसी बीच पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े चार नये गैर अंगीभूत कॉलेजों की मान्यता सिर्फ एक वर्ष की होने के चलते नये सत्र में स्नातक में एडमिशन लेना पूर्णिया विश्वविद्यालय के लिए नीतिगत मामला बन गया। यही कारण है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय ने एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित कर पूर्णिया विश्वविद्यालय से जुड़े नये गैर अंगीभूत कॉलेज केएनडी कॉलेज कुर्साकांटा अररिया, एसआरपी डिग्री कॉलेज डगरुआ, स्कॉलर डिग्री कॉलेज बीकोठी और ख्वाजा नईमुद्दीन कॉलेज कटिहार में नये सत्र में स्नातक में एडमिशन लेने का प्रस्ताव अनुमोदित करने के बाद शिक्षा विभाग और राजभवन को भेज दिया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने बताया कि चार नये गैर अंगीभूत कॉलेजों को पूर्व में एक वर्ष स्नातक में नामांकन लेने को लेकर मान्यता बिहार सरकार और राजभवन से दिया गया था। अब नये सत्र में इन चारों कॉलेजों में भी एडमिशन लेने के लिए पूर्णिया विश्वविद्यालय ने प्रक्रिया पूर्व से ही शुरू कर दी है। इसके तहत ही एकेडमिक काउंसिल में प्रस्ताव अनुमोदित किये गये हैं। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि सभी 38 कॉलेजों में 30 विषय के कुल 62644 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने में जुटा हुआ है। एकेडमिक काउंसिल की बैठक में स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरु करने के मद्देनजर निर्णय लिये जा चुके है। वोकेशनल कोर्स में नामांकन बढ़ाने के लिए महाविद्यालय स्तर पर होगा नामांकन : पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी महाविद्यालयों में नामांकन हेतु गठित नामांकन समिति के सदस्यों की कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक विचारोपरान्त सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये हैं। समिति ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत ऐसे सभी महाविद्यालय जहां वोकेशनल कोर्सेस संचालित है और जिन्होनें एआईसीटीई से 2025-26 के लिये अप्रूवल लिया है, केवल उन्हीं महाविद्यालयों में नामांकन लिया जाये। जिन महाविद्यालयों ने अभी तक एआईसीटीई अप्रूवल का नवीकरण नहीं किया है उन्हें डीएसडब्ल्यू द्वारा निर्देशित किया जाये एवं विश्वविद्यालय द्वारा एआईसीटीई को पत्र भेजकर पोर्टल खोलने का अनुरोध किया जाये। विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत वोकेश्नल सस्थानों में नामांकन प्रक्रिया लंबी चलने के कारण बहुत से विद्यार्थी अन्य संस्थानों में प्रवेश ले रहे है, जिस कारण विश्वविद्यालय के क्षेत्राधीन संस्थानों में नामांकन कम हो रहा है। अतः वोकेशनल सस्थानों में नामांकन बढ़ाने के लिये ऐसे संस्थानों को महाविद्यालय स्तर पर नामांकन लिये जाने का निर्णय लिया गया है। महाविद्यालय पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आवेदन प्राप्त कर मेरिट के अनुसार नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करेगें, जिसकी सभी सूचना विश्वविद्यालय नामांकन समिति को देनी होगी। मिल्लिया इन्सट्रीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सत्र 2025-27 में एमबीए एवं एमसीए कोर्स में नामांकन संस्थान स्तर से लिये जाने का निर्णय लिया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी महाविद्यालयों में स्नातक सत्र 2025-29 के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने हेतु सदस्यों ने निर्णय लिया कि नामांकन सिर्फ समर्थ पोर्टल से लिया जाये। जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया प्रारंभकरने के लिये समर्थ पोर्टल के नोडल ऑफिसर को निर्देशित किया जाये। नामांकन प्रक्रिया में विद्यार्थियों द्वारा किये गये भुगतान प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिये जारी पेमेंट गेटवे किसी एजेंसी के स्थान पर सिर्फ राष्ट्रीय अथवा बड़े निजी बैंक के द्वारा ही किया जाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।