हावड़ा- भागलपुर वंदे भारत को जमालपुर तक विस्तार को लेकर मंथन शुरू
जमालपुर और भागलपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन के विस्तार की मांग की जा रही है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रेल मंत्री से इस संबंध में अनुरोध किया है। पूर्व रेलवे ने भी आश्वासन दिया है, लेकिन...

जमालपुर, निज प्रतिनिधि जमालपुर, मुंगेर और भागलपुर-किऊल रेलखंडों पर ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने की कवायद के साथ ट्रेनों के विस्तार पर भी रेल प्रशासन ने मंथन शुरू कर दिया है। खासकर, हावड़ा- भागलपुर वंदे भारत को जमालपुर स्टेशन तक विस्तार की मांग बीते दिनों बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रेलमंत्री से की थी। उनकी मांग पर शहरवासियों ने भी अपनी मुहर लगा दी है एवं विस्तार की मांग की जा रही है। इधर, पूर्व रेलवे कोलकाता प्रशासन भी वंदे भारत को जमालपुर तक विस्तार कराने का आश्वासन दिया है। हालांकि इस ट्रेन का विस्तार करने में कई पेंच भी है।
चूंकि भागलपुर स्टेशन पर कोचिंड डीपो की सुविधा है, जहां वंदे भारत का मेंटनेंस हो रहा है। लेकिन जमालपुर में इस ट्रेन की मेंटनेंस की सुविधा फिलहाल नहीं है। हालांकि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने जमालपुर डीजल शेड के नजदीक पहाड़ी की तराई में जहां फ्रेट एग्जामीनेशन सुविधा बहाल की है, वहीं जमालपुर कोचिंग डीपो निर्माण करने में जुटा है। रेल प्रशासन की मानें तो जबतक जमालपुर में कोचिंग डिपो की सुविधा शुरू नहीं होगी, तबतक वंदे भारत जैसी ट्रेनों की सुविधा जमालपुर को नहीं मिल सकती है। प्रशासन ने आने वाले दिनों में जमालपुर से पटना और जमालपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का भी भरोसा दिया है। इधर, एनसीपी प्रदेश नेता इंद्रदेव दास, सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष साईं शंकर, राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमण सहित अन्य ने पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता से वंदे भारत जैसी ट्रेनों की सुविधा बहाल कराने की मांग की है। लखनऊ- बरौनी एक्सप्रेस को भागलपुर तक विस्तार हो: लखनऊ- बरौनी के बीच ट्रेन नंबर 15203/04 प्रति दिन चलती है। ट्रेन बरौनी में सुबह आठ बजे आती है और रात्रि करीब आठ बजे लखनऊ के लिए खुलती है। इसबीच करीब 12 घंटे तक बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस बरौनी स्टेशन पर रूकी रहती है। जबकि इसका विस्तार मुंगेर होते हुए भागलपुर तक कर दिया जाय, तो मुंगेर और भागलपुर के यात्रियों व व्यवसासियों को लखनऊ बाजार से सामान लाने और बिक्री करने में काफी सहूलियत होगी। इस बावत मुंगेर की व्यवासयी श्यामा देवी, विवेक कुमार, महेश कुमार, सौरव कुमार, गुंजन कुमार सहित अन्य ने कहा कि भागलपुर से लखनऊ रास्ते दिल्ली जाने के लिए गाड़ियां है, लेकिन मुंगेरवासियों को लखनऊ जाने के लिए एक भी ट्रेन की सुविधा नहीं है। उन्होंने जमालपुर स्टेशन आना लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी पड़ती है। जबकि मुंगेर व्यपारियों को लखनऊ के लिए एक सीधी ट्रेन लखनऊ बरौनी एक्सप्रेस होगी। क्या कहते है अधिकारी हावड़ा- भागलपुर वंदे भारत का विस्तार से संबंधित अभी कोई योजना नहीं है। लेकिन आने वाले दिनों में जमालपुर के यात्रियों को इसकी सुविधा दी जाएगी। वहीं लखनऊ- बरौनी ईसीआर जोन की गाड़ी है। अगर मुंगेरवासियों की डिमांड होगी तो इसपर विचार किया जा सकता है। दिप्ती मॉय दत्ता, इंचार्ज सीपीआरओ, पूर्व रेलवे कोलकाता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।