Construction of Badhev-Goharni Bridge Begins After Hindustan Highlights Long-standing Issue बधेव-गोहरनी पूर्वी युमना पुल का निर्माण प्रारंभ, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsConstruction of Badhev-Goharni Bridge Begins After Hindustan Highlights Long-standing Issue

बधेव-गोहरनी पूर्वी युमना पुल का निर्माण प्रारंभ

Shamli News - बजट जारी होने के महीनों बाद भी बधेव-गोहरनी पुल का निर्माण प्रारंभ नहीं हो रहा था। हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता से उठाया, जिसके परिणामस्वरूप लोक निर्माण विभाग ने पुल का निर्माण कार्य शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 28 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
बधेव-गोहरनी पूर्वी युमना पुल का निर्माण प्रारंभ

बजट जारी होने के महीनों बाद भी बधेव- गोहरनी पुल का निर्माण प्रारंभ न होने की समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उजागर किया। इसका नतीजा रहा कि लोक निर्माण विभाग ने खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन पुल का निर्माण प्रारंभ करा दिया है। निर्माण प्रारंभ होते ही अब तीन साल पुरानी समस्या का निदान हो सकेगा। जर्जर पुल पानी में भरभराकर टूट गया था। इस पर करीब एक साल से आवागमन बंद था। बधेव-गोहरनी मार्ग का पूर्वी नहर पूर्वी युमना नहर पुल करीब तीन साल से जर्जर हालत में था। करीब डेढ़ साल पुल पर अवागमन बंद कर दिया गया था।

करीब नौ माह पहले यह जर्जर पुल पानी में भरभराकर गिर गया था। लोक निर्माण विभाग ने इस पुल की जर्जर हालत को देखते हुए पुल के दोनों ओर पक्की दीवार कर आवागमन महीनों पहले ही बंद कर दिया था। जिससे की इस पुल से जुडें बधेव, गोहरनी, मुंडेट, भैंसवाल रामगढ़ के किसानों को करीब तीन से चार किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय कर अपने खेतों में जाना पडता रहा है। इसके अलावा एआरटीओं, विकास भवन, बीएसए, डीआईओएस, पुलिस अधिक्षक और डीपीआरओ, समाज कल्याण जिला पंचायत आदि विभागों का यह मुख्य मार्ग है। तब भी इस समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद विभाग ने शासन को प्रस्ताव भेजा शासन से स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इसका बजट जारी किए हुए भी महीनों बीत गए लेकिन निर्माण प्रारंभ होने का नाम नहीं ले रहा था। आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने गत 26 मई के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसका नतीजा यह रहा लोक निर्माण विभाग ने खबर प्रकाशित होने के एक बाद मंगलवार को विभाग द्वारा पुल का निर्माण कार्य शूरू करा दिया है। इससे आसपास के गांवों के किसानों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं लोगों को भी आने जाने में आ रही परेशानियों से निजात मिल सकेगी। कई साल से जर्जर चल रहा बधेव- गोहरनी पूर्वी युमना नहर पुल निर्माण के लिए शासन से 3.11 करोड़ रूपये का बजट पास हुआ है। जिसके चलते पुल इस पुल का निर्माण कार्य मंगलवार को शूरू करा दिया गया है। आर के सिंह - अधिसाशी अभियंता लोक निर्माण विभाग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।