Tragic Accident Man Dies After Collision with Stray Animal in Siddharthnagar छुट्टा पशु से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsTragic Accident Man Dies After Collision with Stray Animal in Siddharthnagar

छुट्टा पशु से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत

Siddhart-nagar News - इटवा थाना क्षेत्र के तकियवा गांव के पास हुई थी घटना छुट्टा पशु से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 28 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
छुट्टा पशु से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी वंशराज (35) की सोमवार को क्षेत्र के तकियवा गांव के पास छुट्टा पशु से टकरा कर मौत हो गई। वह अपने एक साथी के साथ बाइक से सेमरी गांव जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इटवा थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी वंशराज सोमवार को बाइक से अपने साथी संदीप के साथ सेमरी गांव जा रहा था। अभी वह इटवा-बढ़नी मार्ग पर तकियवा भोपलापुर गांव के पास पहुंचा ही था कि अचानक एक छुट्टा पशु सड़क पर आ गया। इससे बाइक की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े। हादसे में वंशराज को गंभीर चोटें आईं, जबकि बाइक चला रहे संदीप को मामूली चोट लगी। आसपास के लोगों की मदद से वंशराज को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा लाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान वंशराज की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को पत्नी सुनीता ने इटवा थाने में तहरीर देकर हादसे की जानकारी दी और उचित कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।