नेशनल हाइवे पर क्रेन ने टेंपों में मारी टक्कर, दो लोग घायल
Bagpat News - - काठा गांव के पास हुई दुर्घटनानेशनल हाइवे पर क्रेन ने टेंपों में मारी टक्कर, दो लोग घायलनेशनल हाइवे पर क्रेन ने टेंपों में मारी टक्कर, दो लोग घायल

बागपत से दिल्ली जा रहे टेंपो में काठा गांव के पास क्रेन ने टक्कर मार दी। जिससे टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। बागपत का रहने वाला सागर और दिल्ली निवासी आशुतोष मंगलवार की सुबह टेंपो लेकर दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही उनका टेंपो काठा गांव के बस स्टैंड से थोड़ा आगे पहुंचा, तो रांग साइड आ रही क्रेन ने उसमें टक्कर मार दी। जिससे टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सागर और आशुतोष उसमें फंस गए।
हादसा होते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने कड़ी मशक्कत के जरिए दोनों घायलों को टेंपो से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें निजी वाहनों के जरिए उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं, हादसे के बाद हाइवे पर करीब 15 मिनट तक जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टेंपो को हाइवे से हटवाकर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया। --------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।