Motorcycle Collision Near Pathardih Auto Stand Injures Three in Jharkhand हादसे में महिला सहित तीन घायल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMotorcycle Collision Near Pathardih Auto Stand Injures Three in Jharkhand

हादसे में महिला सहित तीन घायल

झरिया से सिंदरी की ओर जा रही दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को चासनाला सीएचएस में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 26 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
हादसे में महिला सहित तीन घायल

चासनाला, प्रतिनिधि। झरिया सिंदरी मुख्य सड़क पर पाथरडीह ऑटो स्टैंड के समीप रविवार की संध्या झरिया से सिंदरी की ओर जा रही दो मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला समेत 3 लोग घायल हो गए। स्थानीय युवकों ने तीनों घायलों को चासनाला सीएचएस में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को छोड़ दिया गया। बताते है कि नावाडीह चास निवासी आशीर्वाद रजवाड़ व झरी रजवाड़ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चाल धोवा प्रधानखंता से शादी के लिए एक लड़का देखकर नावाडीह चास अपने घर लौट रहे थे। तभी ऑटो स्टैंड के समीप मोटरसाइकिल से बड़की टांड़ कालूबथान जाने के क्रम में अजय किस्कू एवं उसकी मां स्नोउती किस्कू आशीर्वाद रजवाड़ की मोटरसाइकिल से टकरा गए।

सुदामडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच कर घायलों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।