Fraud of 1 6 Crore Uncovered at Ambuja Cement Company in Greater Noida सीमेंट कंपनी में 1.60 करोड़ की हेराफेरी पकड़ी, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFraud of 1 6 Crore Uncovered at Ambuja Cement Company in Greater Noida

सीमेंट कंपनी में 1.60 करोड़ की हेराफेरी पकड़ी

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट कंपनी में चार माह में 1.60 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। 25 जनवरी से मई तक लगभग 4200 मीट्रिक टन क्लिंकर की चोरी हुई। कंपनी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 25 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
सीमेंट कंपनी में 1.60 करोड़ की हेराफेरी पकड़ी

ग्रेटर नोएडा। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र की सीमेंट कंपनी में चार माह के दौरान 1.60 करोड़ रुपये की हेराफेरी का मामला सामने आया है। कंपनी ने एक नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबुजा सीमेंट कंपनी में डाटा विश्लेषण से पता चला है कि 25 जनवरी से मई तक लगभग 1.60 करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान हुआ है। लगभग 4200 मीट्रिक टन वजन वाले क्लिंकर की चोरी के कारण ऐसा हुआ। कंपनी में हुए नुकसान की जानकारी मिलने पर कर्मचारी दिलीप कुमार सरोज गायब हैं। वे एस मॉडर्न वीर रेंज सिक्योरिटी के तहत वेट ब्रिज ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं।

वे अपना मोबाइल और बैग छोड़कर 17 मई को ड्यूटी से फरार हो गए थे। उसके साथ करीब आधा दर्जन अन्य कर्मचारी भी गायब हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्लांट मैनेजर प्रेमलाल वर्मा ने ऑपरेटर और अन्य लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।