MP Pappu Yadav Conducts Surprise Inspection at Purnia Medical College Demands Better Healthcare सांसद पप्पू यादव ने किया जीएमसीएच का औचक निरीक्षण, बदहाल व्यवस्था देख भड़के, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsMP Pappu Yadav Conducts Surprise Inspection at Purnia Medical College Demands Better Healthcare

सांसद पप्पू यादव ने किया जीएमसीएच का औचक निरीक्षण, बदहाल व्यवस्था देख भड़के

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को अचानक पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जीएमस

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 26 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
सांसद पप्पू यादव ने किया जीएमसीएच का औचक निरीक्षण, बदहाल व्यवस्था देख भड़के

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को अचानक पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जीएमसीएच पहुंचे और एक घंटे तक अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, डॉक्टर कक्ष, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड समेत विभिन्न विभागों का भ्रमण किया और मरीजों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। जैसे-जैसे मरीजों ने शिकायतें दर्ज कराईं, सांसद का गुस्सा भी बढ़ता गया। उन्होंने तत्काल जीएमसीएच सुपरिटेंडेंट को फोन कर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने और डॉक्टरों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब फाइलों और भाषणों की राजनीति नहीं चलेगी।

मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलना ही चाहिए। डॉक्टरों की लापरवाही और सिस्टम की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें लगातार जीएमसीएच में अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए वे बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। अस्पतालों के वार्ड में आवारा जानवर घूम रहे हैं, लिफ्ट पैसे के अभाव में बंद है। ज़रूरी दवाएं नहीं हैं और डॉक्टरों की भारी कमी है। यह व्यवस्था नहीं, गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सरकार कागजों पर आंकड़े दिखा रही है, जबकि जमीनी हकीकत भयावह है। मैं किसी भी कीमत पर इस सिस्टम को सुधार कर रहूंगा। यह आम जनता के टैक्स की कमाई है, इसे लूटने नहीं दूंगा। निरीक्षण के दौरान ऑर्थोपेडिक विभाग में एक मरीज ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के लिए 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। इस पर पप्पू यादव ने डॉ. सी.के. दास को तत्काल कॉल कर कहा, अगर यही हाल रहा तो गरीब मरीज कहां जाएंगे। वे तो मर जाएंगे। ऐसा नहीं चलेगा। इस मामले की जांच कर तुरंत कार्रवाई करें। बता दें कि सांसद पप्पू यादव सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और वहां मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं तथा दवाइयों के रजिस्टर की जांच की। इसके बाद उन्होंने बेड की कमी के कारण बाहर एडमिट मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के दौरान मेडिकल स्टाफ, डॉक्टर और सुरक्षाकर्मी उनके साथ मौजूद रहे। सांसद ने स्पष्ट किया कि यह निरीक्षण सिर्फ एक शुरुआत है। आगामी दिनों में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के अन्य अस्पतालों का भी औचक निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मेरा वादा है किसी भी कीमत पर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधार कर रहेंगे। हम फाइल और भाषण की सरकार नहीं चाहते, हमें ज़मीन पर बदलाव चाहिए। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में सांसद के दौरे से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।