रूट तय फिर भी बस स्टैंड में धूल क्यों फांक रही हैं पिंक बसें
पिंक बसों के चार रूट तय किए गए हैं, जिनमें एक रूट पर पिंक बस तीन-तीन फेरे लगाएगी। वहीं अन्य रूटों पर दो-दो फेरे ही लगाएगी। पिंक बस का किराया सामान्य बस से आधा है। बस में सीसीटीवी कैमरा, वीएलटीडी, पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग आदि की भी सुविधा होगी।
बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते 10 दिनों से इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड में धूल फांक रही पिंक बस का परिचालन एक जून से शुरू होने की उम्मीद है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पिंक बसों के परिचालन का रूट तय कर लिया है। 60 किमी दूरी तक इसका परिचालन होगा। चार रूट तय किए गए हैं, जिनमें एक रूट पर पिंक बस तीन-तीन फेरे लगाएगी। वहीं अन्य रूटों पर दो-दो फेरे ही लगाएगी। पिंक बस का किराया सामान्य बस से आधा है। बस में सीसीटीवी कैमरा, वीएलटीडी, पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग आदि की भी सुविधा होगी।
महिला कंडक्टर की हुई तैनाती
मुजफ्फरपुर के अधीन पिंक बस पर एक-एक महिला कंडक्टर की तैनाती की गई है। फिलहाल, महिला चालक नहीं होने की वजह से अस्थायी तौर पर पुरुष चालक तैनात किए गए हैं। मालूम हो कि 15 मई को सीएम ने पिंक बस सेवा का शुभारंभ पटना से हरी झंडी दिखाकर किया था। मुजफ्फरपुर में परमिट के अभाव में डिपो में बसें खड़ी हैं।
बैठक में परमिट पर निर्णय
मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि सरकार से मिली चार पिंक बसों का रूट तय हो गया है। मंगलवार को आरटीए की बैठक में परमिट पर निर्णय होगा। बसों का परिचालन खासकर महिला शिक्षकों व बैंककर्मियों के समय को आधार मानकर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि चार पिंक बस में से एक बस मुजफ्फरपुर-चकिया वाया मोतीपुर, मेहसी चलेगी। दूसरी बस मुजफ्फरपुर से केसरिया, वाया मोतीपुर, महम्मदपुर, साहेबगंज होकर जाएगी। तीसरी बस का परिचालन मुजफ्फरपुर-पिपराही और चौथी बस मुजफ्फरपुर-औराई-पहसौल के बीच होगा।
भाड़ा पिंक बस के लिए
मुजफ्फरपुर चकिया : 36 रुपये
मुजफ्फरपुर केसरिया : 45 रुपये
मुजफ्फरपुर औराई पहसौल : 54 रु.
मुजफ्फरपुर पिपराही : 45 रुपये