pink buses are parked in bus stand muzaffarpur रूट तय फिर भी बस स्टैंड में धूल क्यों फांक रही हैं पिंक बसें, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newspink buses are parked in bus stand muzaffarpur

रूट तय फिर भी बस स्टैंड में धूल क्यों फांक रही हैं पिंक बसें

पिंक बसों के चार रूट तय किए गए हैं, जिनमें एक रूट पर पिंक बस तीन-तीन फेरे लगाएगी। वहीं अन्य रूटों पर दो-दो फेरे ही लगाएगी। पिंक बस का किराया सामान्य बस से आधा है। बस में सीसीटीवी कैमरा, वीएलटीडी, पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग आदि की भी सुविधा होगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरMon, 26 May 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
रूट तय फिर भी बस स्टैंड में धूल क्यों फांक रही हैं पिंक बसें

बिहार के मुजफ्फरपुर में बीते 10 दिनों से इमलीचट्टी सरकारी बस स्टैंड में धूल फांक रही पिंक बस का परिचालन एक जून से शुरू होने की उम्मीद है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पिंक बसों के परिचालन का रूट तय कर लिया है। 60 किमी दूरी तक इसका परिचालन होगा। चार रूट तय किए गए हैं, जिनमें एक रूट पर पिंक बस तीन-तीन फेरे लगाएगी। वहीं अन्य रूटों पर दो-दो फेरे ही लगाएगी। पिंक बस का किराया सामान्य बस से आधा है। बस में सीसीटीवी कैमरा, वीएलटीडी, पैनिक बटन, मोबाइल चार्जिंग आदि की भी सुविधा होगी।

महिला कंडक्टर की हुई तैनाती

मुजफ्फरपुर के अधीन पिंक बस पर एक-एक महिला कंडक्टर की तैनाती की गई है। फिलहाल, महिला चालक नहीं होने की वजह से अस्थायी तौर पर पुरुष चालक तैनात किए गए हैं। मालूम हो कि 15 मई को सीएम ने पिंक बस सेवा का शुभारंभ पटना से हरी झंडी दिखाकर किया था। मुजफ्फरपुर में परमिट के अभाव में डिपो में बसें खड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार के ज्यादातर शहरों में आंधी-ठनका का अलर्ट, 4 जिलों में भारी बारिश के आसार
ये भी पढ़ें:बिहार में कोरोना ने दी दस्तक, दो मरीज मिलने से हड़कंप

बैठक में परमिट पर निर्णय

मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि सरकार से मिली चार पिंक बसों का रूट तय हो गया है। मंगलवार को आरटीए की बैठक में परमिट पर निर्णय होगा। बसों का परिचालन खासकर महिला शिक्षकों व बैंककर्मियों के समय को आधार मानकर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि चार पिंक बस में से एक बस मुजफ्फरपुर-चकिया वाया मोतीपुर, मेहसी चलेगी। दूसरी बस मुजफ्फरपुर से केसरिया, वाया मोतीपुर, महम्मदपुर, साहेबगंज होकर जाएगी। तीसरी बस का परिचालन मुजफ्फरपुर-पिपराही और चौथी बस मुजफ्फरपुर-औराई-पहसौल के बीच होगा।

भाड़ा पिंक बस के लिए

मुजफ्फरपुर चकिया : 36 रुपये

मुजफ्फरपुर केसरिया : 45 रुपये

मुजफ्फरपुर औराई पहसौल : 54 रु.

मुजफ्फरपुर पिपराही : 45 रुपये

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप ही नहीं लव अफेयर में कई राजनेताओं का करियर हुआ बर्बाद, परिवार भी छूटा
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप का नहीं हुआ तलाक, दूसरी महिला से रिलेशनशिप; कस सकता है कानूनी शिकंजा