prayagraj Another youth dies in police custody in UP was picked up for questioning on charges of theft यूपी में एक और युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए उठाया था, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsprayagraj Another youth dies in police custody in UP was picked up for questioning on charges of theft

यूपी में एक और युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए उठाया था

यूपी में एक और युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है। प्रयागराज में पुलिस ने युवक को चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए उठाया था। पुलिस का दावा है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

Yogesh Yadav प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाताTue, 27 May 2025 09:06 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में एक और युवक की पुलिस कस्टडी में मौत, चोरी के आरोप में पूछताछ के लिए उठाया था

यूपी पुलिस की हिरासत में एक और युवक की मौत हो गई है। चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए प्रयागराज की पुलिस ने युवक को हिरासत लिया था। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ी, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस का दावा है कि मौत हार्ट अटैक से हुई। वहीं, परिजन पूछताछ के दौरान पुलिस की ओर से सख्ती बरतने से मौत होने का आरोप लगा रहे हैं।

मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र की डांडी पुलिस चौकी का है। नारेपार बुदौना गांव के उदित नारायण तिवारी 24 मई को सपरिवार बागेश्वर धाम दर्शन करने गए थे। उन्होंने गांव के हीरालाल, ललित व दखिनही को घर की देखरेख के लिए रखा था। उदित नारायण 25 मई की देर रात लौटे तो मकान का ताला टूटा था। लगभग चार लाख रुपये नकदी, सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कागजात चोरी होने पर चौकीदारी में लगाए गए लोगों पर शक जाहिर किया। पुलिस सोमवार रात हीरालाल, उनके पुत्र अमन व भाई हरिकेश, श्यामलाल व गुड्डू को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए डांडी चौकी ले गई।

ये भी पढ़ें:मुझे सताने वाले सब लोग सताए जाएंगे, कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले बृजभूषण शरण

पुलिस के मुताबिक हिरासत में अचानक 40 वर्षीय हीरालाल के सीने में दर्द होने पर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक देख उसे एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया। एसआरएन में देर रात लगभग दो बजे इलाज के दौरान हीरालाल की मौत हो गई। हीरालाल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान की गई सख्ती से मौत हुई है।

डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के अनुसार हीरालाल व उसके परिजनों को डांडी पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अचानक सीने में दर्द होने पर हीरालाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की आशंका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |