Praveen mittal Reena love marriage 7 family members suicide Panchkula inside story प्रवीन और रीना ने की थी लव मैरिज और फिर..., पंचकूला में मित्तल परिवार के 7 लोगों के सुसाइड की इनसाइड स्टोरी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Praveen mittal Reena love marriage 7 family members suicide Panchkula inside story

प्रवीन और रीना ने की थी लव मैरिज और फिर..., पंचकूला में मित्तल परिवार के 7 लोगों के सुसाइड की इनसाइड स्टोरी

पुलिस छानबीन में यह बात भी सामने आई थी कि मित्तल परिवार ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था, जिसमें उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
प्रवीन और रीना ने की थी लव मैरिज और फिर..., पंचकूला में मित्तल परिवार के 7 लोगों के सुसाइड की इनसाइड स्टोरी

हरियाणा के पंचकूला में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गचा था। उत्तराखंड के देहरादून के कौलागढ़ में मित्तल परिवार कुछ सालों तक रहा था। मित्तल परिवार का पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध भी थे और पूरा परिवार काफी मिलनसार भी था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि प्रवीण मित्तल के किराये के मकान के पास रहने वाली स्थानीय निवासी राजकुमारी नौटियाल ने बताया कि यह परिवार मूलरूप से हरियाणा का निवासी था।

उनके पास के घर में करीब तीन साल किराये पर रहा। राजकुमारी ने बताया कि उनकी अक्सर रीना से बातचीत होती है। वह बताती थी कि प्रवीण और उन्होंने लव मैरिज की है। बताया कि दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा था। उनके तीनों बच्चे पढ़ाई में भी काफी होशियार थे। प्रवीन का बेटा और दो बेटियां थीं।

पुलिस छानबीन में यह बात भी सामने आई थी कि मित्तल परिवार ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था, जिसमें उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा था। बिजनेस में काफी ज्यादा नुकसान होने की की वजह से प्रवीन काफी परेशान भी रहने लगे थे। पुलिस का कहना है कि हरिसाणा पुलिस की ओर से मित्तल सामूहिक केस के लिए जो भी सहयोग मांगा जाएगा उन्हें दिया जाएगा।

रीना को था डांस का शौक

सात लोगों के साथ सामूहिक सुसाइड करने वालों में मित्तल परिवार की बहू रीना भी शामिल थी। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि रीना को डांस का काफी शौक भी था। रीना बच्चों को डांस भी सिखाती थी। पड़ासियों से बातचीत में रीना आसपास के लोगों को एनजीओ चलाने की जानकारी भी देती थी। प्रवीण के पिता देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर मंदिर के बाहर दुकान चलाते थे। मित्तल परिवार पिछले साल देहरादून को छोड़कर चला गया था।

देहरादून में ब्लूमिंग बड्स स्कूल में पढ़े बच्चे

कौलागढ़ के चूना भट्टा इलाके के जिस मकान में यह परिवार किराये पर रहा, वहां पड़ोस में रहने वाली सातवीं कक्षा की छात्रा जयश्री ने मृतक परिवार के बच्चों के बारे में जानकारी दी। जयश्री ने बताया कि ध्रुविता, डेलिशा और हार्दिक यहां छावनी बोर्ड के ब्लूमिंग बड्स स्कूल में पढ़ते थे। जांच में यह बात सामने आई कि बच्चे पढ़ाई में काफी होशियार थे। बताया कि उनके पास के मकान को इस परिवार ने जुलाई 2023 छोड़ दिया था।

उत्तराखंड के देहरादून में कई सालों तक रहा परिवार

हरियाणा के पंचकूला में सामूहिक आत्महत्या करने वाला परिवार देहरादून में कई साल किराये पर रहा था। पिछले साल यह परिवार देहरादून को छोड़कर चला गया था। हालांकि, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड पर देहरादून के कौलागढ़ के चूना भट्टा इलाके का पता है। इस मकान में यह परिवार किराये पर रहा था। विदित हो कि सोमवार को पंचकूला में प्रवीण मित्तल, उनकी पत्नी रीना, मां विमला, पिता देशराज, बेटा हार्दिक, बेटी डेलिशा और ध्रुविता ने आत्महत्या की थी।

10 महीने तक देहरादून में रहा मित्तल परिवार

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मृतक प्रवीण मित्तल पुत्र देशराज मित्तल का परिवार करीब 10 महीने पहले तक देहरादून के कौलागढ़ क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था। वर्तमान में यह परिवार चंडीगढ़ में रह रहा था और मूलरूप से चंडीगढ़ का ही रहने वाला था। स्थानीय पुलिस की जांच में सामने आया कि घटनास्थल पर मृतकों के पास मिली कार देहरादून के मालदेवता निवासी गंभीर सिंह नेगी के नाम पर पंजीकृत है।

गंभीर सिंह नेगी ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात प्रवीण मित्तल से एक एनजीओ के कार्य के सिलसिले में हुई थी। प्रवीण मित्तल पूर्व में चाइल्ड लाइफ केयर मिशन नाम के एनजीओ को संचालित करते थे।

इस दौरान मित्रता होने पर गंभीर सिंह ने यह कार अपने नाम से फाइनेंस कराकर उन्हें दी थी। जिसे प्रवीण मित्तल उपयोग कर रहे थे और किश्त भी चुका रहे थे। एसएसपी अजय सिंह ने अनुसार, देहरादून में परिवार के किराए पर रहने के कारण उनके आधार कार्ड यहां के बने हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।