दो दिनों में 300 परिवारों को बना आयुष्मान कार्ड
डुमरांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 10 शिविर लगाए गए हैं, जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे। नगर प्रबंधक एस सिन्हा ने बताया कि दो दिनों में 300 कार्ड बनाए गए हैं और अनुमान है कि 500 परिवारों...
Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 27 May 2025 09:16 PM

डुमरांव। सरकारी आदेश के आलोक में नगर परिषद क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये 10 शिविर लगाए गए हैं। शिविर में सुबह दस बजे से लेकर संध्या पांच बजे तक कार्ड बनाने का काम किया जा सकता है। नप की नगर प्रबंधक एस सिन्हा इसकी मॉनीटरिंग करते हुए कर्मियों को दिशा-निर्देश दे रही हैं। उन्होंने बताया कि दो दिनों के भीतर 300 कार्ड बनाए गए हैं, अनुमान है कि 500 परिवारों को आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा। वार्ड पार्षदों से भी अनुरोध किया है कि आपके जो नजदीक हैं, वहां लोगों भेजे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।