रमना मैदान में ऐतिहासिक होगी लोजपा रामविलास की नवसंकल्प महासभा
लोजपा रामविलास द्वारा 8 जून को भोजपुर जिले के आरा रमना मैदान में नव संकल्प महासभा का आयोजन किया जाएगा। 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए भी तैयारियां की जा रही हैं। लोजपा नेताओं ने...

दी जानकारी आठ जून को रमना मैदान में नव संकल्प महासभा की तैयारी चल रही है 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के आगमन पर भी स्वागत की तैयारी फोटो संख्या-21, कैप्सन- मंगलवार को अतिथिगृह में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लेते लोजपा रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट, जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह व अन्य। बक्सर, निज संवाददाता। लोजपा रामविलास की ओर से आगामी 8 जून को भोजपुर जिले के आरा रमना मैदान में नव संकल्प महासभा का आयोजन होगा। कार्यक्रम की सफलता और आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर अतिथिगृह में प्रेसवार्ता आयोजित किया गया।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने की। इस दौरान लोजपा रामविलास बिहार के मुख्य प्रवक्ता डॉ.राजेश भट्ट ने कहा कि आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में यशस्वी प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा एवं 8 जून को रमना मैदान में नव संकल्प महासभा की तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री की जनसभा में अधिक अधिक लोजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। डॉ.भट्ट ने जनसभा में लोजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी रंजन मिश्रा ने कहा कि बिहार के विकास को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कृतसंकल्पित है। जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि रमना मैदान में आयोजित नव संकल्प महासभा में जिले से दस हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। नव संकल्प महासभा ऐतिहासिक होगी। कार्यक्रम में संजय कुमार पासवान, नौशाद आलम, अर्जुन तिवारी, मिंकू राय, ठाकुर भानुशंकर सिंह, राहुल चौबे, ओमप्रकाश पासवान, ओमजी मिश्रा, अभिषेक पांडेय, जंगबहादुर पासवान, मनोज कुमार सिंह, विकास भगत, अंकित मिश्रा, सचिन पांडेय, संजीव राय, विजय नारायण तिवारी, मदन पासवान, मनोज पासवान, रविशंकर प्रसाद, संग्राम पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।