Students from Veer Kunwar Singh University Depart for Project Survey on Digital India Impact परियोजना कार्य के सर्वेक्षण को ले अर्थशास्त्र के विद्यार्थी रवाना, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsStudents from Veer Kunwar Singh University Depart for Project Survey on Digital India Impact

परियोजना कार्य के सर्वेक्षण को ले अर्थशास्त्र के विद्यार्थी रवाना

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एसबी कॉलेज के पीजी अर्थशास्त्र के छात्रों का दल परियोजना कार्य के लिए रवाना हुआ। उन्हें सर्वेक्षण के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गई। छात्रों को परियोजना कार्य को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 27 May 2025 09:05 PM
share Share
Follow Us on
परियोजना कार्य के सर्वेक्षण को ले अर्थशास्त्र के विद्यार्थी रवाना

आरा, निज प्रतिनिधि। वीर कुंवर सिंह विवि के एसबी कॉलेज के पीजी अर्थशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-25 के विद्यार्थी परियोजना कार्य के लिए रवाना हुए। विद्यार्थियों के दल को विभाग के शिक्षकों ने रवाना किया। विद्यार्थियों को सर्वे के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी गयी। सहायक प्राध्यापक डॉ बिंकटेश्वर चौधरी ने विद्यार्थियों को पूरी निष्ठा के साथ परियोजना कार्य को पूरा करने को कहा। बतादें कि प्राथमिक आकड़ों को एकत्र करने और सर्वेक्षण कार्य के लिए छात्र-छात्राओं के बीच कई समूह बनाए गये है। साथ ही इस परियोजना कार्य की निगरानी को ले निर्देशक का गठन हुआ है। सर्वे टीम के निदेशक डॉ प्रियंका भारती, डॉ बिंकटेश्वर चौधरी, डॉ नमिता हैं।

मौके पर डॉ पंकज कुमार, डॉ उमेश कुमार राय, डॉ राकेश कुमार चौधरी, डॉ अशोक तिवारी सहित कई शिक्षक थे।टीम में बालक वर्ग में शत्रुघ्न, धनजीत, आकाश, उत्तम, विकाश, अभिषेक, कृष्णा, हर्षित, नीतिश, पंकज, रवि, श्रीशांत, चंदन, शशि और बालिका वर्ग से नेहा, स्वेता, प्रिया, चंदा कुमारी शामिल हैं। ग्रामीण रोजगार और शिक्षा पर डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के प्रभाव का मूल्यांकन अध्ययन पर विद्यार्थी सर्वे करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।