Fake Theft Accusation Leads to Assault Case Against Goons in Mohanlalganj युवक को पीटकर चोरी का आरोप लगाया, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFake Theft Accusation Leads to Assault Case Against Goons in Mohanlalganj

युवक को पीटकर चोरी का आरोप लगाया

Lucknow News - मोहनलालगंज में एक युवक को फर्जी चोरी के आरोप में पीटा गया। युवक की पत्नी ने एसीपी से शिकायत की, जिससे जांच में पता चला कि असल में बकाया मजदूरी के विवाद में मारपीट हुई थी। एसीपी रजनीश वर्मा के आदेश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 27 May 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
युवक को पीटकर चोरी का आरोप लगाया

एसीपी की जांच में फर्जी मिला चोरी का आरोप दबंगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा मोहनलालगंज। संवाददाता रविवार की देर शाम कुछ लोग जख्मी हालत में एक युवक को मोहनलालगंज कोतवाली लेकर पहुंचे। आरोप लगाया कि गेंहू की चोरी कर रहा था, जिसे लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई कर दी। पुलिस गुडवर्क की तैयारी कर रही थी इसी बीच पीड़ित की पत्नी एसीपी रजनीश वर्मा के पास पहुंच गई और पति को फर्जी चोरी के आरोप में फंसाने की बात कही। एसीपी ने जांच करवाई तो पता चला कि काम छोड़ने पर दबंगों ने पीटा था ज्यादा चोट लगने पर फंसाने के लिए चोरी का फर्जी आरोप लगाया है।

पुलिस ने मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शुभम रावत ट्रैक्टर चलाता है। वह बीते दो साल से अतुल सिंह का ट्रैक्टर चला रहा था। पत्नी कोमल का आरोप है कि मजदूरी न मिलने पर उसके पति दूसरी जगह काम करने लगा। रविवार की देर शाम वह काम से वापस आते समय जब गौरा कालोनी में सब्जी खरीद रहे थे तब अतुल सिंह व टिंकू पंडित उसे मिले और बकाया मजदूरी का भुगतान करने के लिए अपने प्लाट पर लेकर चले गए। आरोप है कि दोनों अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लाठी- डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पत्नी ने एसीपी से की शिकायत जानकारी मिलने पर ट्रैक्टर चालक की पत्नी कोतवाली पहुंची। जहां पति जख्मी पड़ा था उसे इलाज की जरुरत थी। पति से जानकारी लेकर वह एसीपी के पास पहुंची। और पति को इलाज की जरूरत बताते हुए मामले की जांच कराने की बात कही। एसीपी ने जांच करवाई तो पता चला कि पांच हजार रुपये बकाया को लेकर पीटा गया है। जिसके बाद एसीपी की आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया। मारपीट करने वाले गेंहू चोरी का आरोप लगाकर पुलिस को सौंपा था। जब जांच करवाई तो पता चला रुपयों के लेनदेन को लेकर पीटा गया है। मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। रजनीश वर्मा एसीपी मोहनलालगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।