गांव के मिटटी से निकली प्रतिभा, बेटो ने मारी बाजी
सिमडेगा जिले के मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष बेटों ने उत्कृष्टता दिखाई है। जिला टॉप टेन में 14 छात्रों में से 8 बेटे शामिल हैं। पहले स्थान पर 94% अंक लाकर प्रियांशु कुमार, भारती कुमारी और सुमंत सिंह ने...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष जिले के बेटो ने बाजी मारी है। पिछले कुछ वर्षो से परीक्षा में बेटियो का दबदबा रहता था। इस वर्ष जिला टॉप टेन में 14 छात्रो ने जगह बनाई है। जिसमें आठ बेटे शामिल है। टॉप वन में 94 प्रतिशत अंकर लाकर तीन छात्रों ने जगह बनाई है। जिसमें एसएस उवि बानो के प्रियांशु कुमार साहू, सशिविम के भारती कुमारी और सुमंत सिंह शामिल है। इसी तरह सेकंड टॉपर में एसएस उवि कोलेबिरा के आशीष कुमार और थर्ड टॉपर में राउउवि ओडगा के मनीष कंडुलना शामिल है। इस बार के रिजल्ट में एक बात तो खास रही वह यह है कि टॉप टेन में शामिल अधिकतर छात्र ग्रामीण परिवेश के है जो कम संसाधन और थोड़ी सुविधा में बेहतर प्रदर्शन किए है।
टॉपर सुमंत सिंह बोलबा प्रखंड के कादोपानी गांव का रहने वाला है। उनके पिता हेमंत सिंह खेती बारी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उन्होंने अपने बेटे सुमंत को स्कूल के हॉस्टल में रखकर पढ़ाया। बेटे ने भी पिता का मान रखते हुए टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। इसी तरह थर्ड टॉपर में शामिल मनीष कंडुलना भी बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता है। जलडेगा प्रखंड के अंतिम छोर में स्थित परबा पोमिया गांव में रहने वाला मनीष रोज लगभग 12 किमी उबड़ खाबड़ रास्ते में साईकिल चलाकर स्कूल जाता था। उसके माता पिता थोड़ी मोडी खेती और मजदूरी करके अपने बेटो को पढ़ा रहे थे। मनीष ने अपने किसान पिता के पसीने की कीमत टॉपर बनकर चुकाई है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।