गुमला के दुंदुरिया इलाके से पुलिस तीन युवकों का किया गिरफ्तार
प्रदीप लकड़ा,मनीष पन्ना,सत्यनारायण उरांव के पास से देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद प्रदीप लकड़ा,मनीष पन्ना,सत्यनारायण उरांव के पास से देशी कट्टा व दो कार

गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय के दुंदुरिया स्थित कचरा डंपिग यार्ड के समीप से पुलिस ने तीन युवकों को हथियार के साथ दबोचा। सर्च के दौरान पुलिस टीम ने प्रदीप लकड़ा,मनीष पन्ना,दोनों दुंदुरिया निवासी व कुरूमगढ़ के केरागानी के रहने वाले सत्यनारायण उरांव ने पास से एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया है। सोमवार की रात टाउन थाने की पुलिस को जानकारी मिली की दुंदुरिया डंपिग यार्ड के समीप संदेहास्पद स्थिति व गतिविधि में अपराधियों की जुटान है। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व टाउन थाना प्रभारी इस्पेक्टर महेंद्र करमाली की अगुवाई में पुलिस टीम मामले की सच्चाई खंगालने मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने मौके से तीन युवकों को संदेहास्पद स्थिति में दबोचा और तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा व गोली बरामद की गयी। इधर मंगलवार एसडीपीओं सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर अपराध की साजिश रच रहे हथियारबंद युवकों की गिरफ्तारी सार्वजनिक की। और कहा कि एसपी शंभू कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में अपराध व नक्सल के खिलाफ सख्ती से अभियान चलाया जा रहा। नतीजतन अपराधी दबोचे जा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।