जनसेवा के पथ पर एक और महत्वपूर्ण कदम: महापौर
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच, महापौर अर्चना वर्मा ने सुभाष चौराहा पर एक नया आरओ प्लांट शुरू किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा महानगरवासियों के लिए है और जल का महत्व बताया। नगर आयुक्त ने जल...

शाहजहांपुर, संवाददाता। वर्तमान में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, इसके दृष्टिगत महापौर अर्चना वर्मा व नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्र के निर्देशन पर नगर निगम द्वारा बड़े मंगल के पावन अवसर पर सुभाष चौराहा पर व कचहरी के सामने आने-जाने वाले लोगो की सुविधा के दृष्टिगत आरओ प्लांट लगाया गया। नवनिर्मित आरओ प्लांट का शुभारंभ महापौर द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि शुद्ध जल अब महानगरवासियों तक सहजता से पहुंच सकेंगा। यह न केवल एक सेवा है, बल्कि यह हमारे समाज के प्रति एक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है। नगर आयुक्त द्वारा आमजन मानस से अपील की गई कि जल ही जीवन है व हर बूँद अनमोल है।
इसके दृष्टिगत जल का दुरुपयोग न करें और इसे बचाने में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव, जन-प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।