ग्रामीण बच्चों ने शहरी स्टूडेंट्स को पछाड़ा
सिमडेगा में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें ग्रामीण छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिला टॉपर प्रियांशु कुमार साहू हैं, जबकि आशीष कुमार और मनीष कंडुलना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर...

सिमडेगा, प्रतिनिधि। जैक बोर्ड ने मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मैट्रिक परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। इस वर्ष जिला टॉप टेन पर नजर डालें तो ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। टॉप टेन में अपनी जगह बनाने वाले ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र के हैं। जिला टॉपर प्रियांशु कुमार साहू बानो प्रखंड का है। वहीं जिला सेकेंड टॉपर आशीष कुमार कोलेबिरा, थर्ड टॉपर मनीष कंडुलना जलडेगा के ओड़गा गांव का रहने वाला है। ये सभी गांव जंगलों-पहाड़ों अथवा मुख्यालय से काफी देर में स्थित है।
इसके बाद भी गांव के इन बच्चों ने शहरी स्टूडेंट्स को पछाड़ दिया है। ये टॉपर छात्र जो गरीबी को मात देते हुए पढ़ाई कर अपनी मेहनत और लगन से जिंदगी की संघर्षों व अभावों के बीच सफलता का परचम लहराया है। इन बच्चों ने भी घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए कड़ी मेहनत कर परिवार का सहारा बनने की उम्मीद जगाया है। साथ ही आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से पढ़ाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही है। जिले में टॉप टेप की सूची में शामिल होने वाले बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षकों को देते हुए खुशी का इजहार किया है। -
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।