डांस देख कर लौट रही भीड़ ने सेल्समैन को पीटा, केस दर्ज
Siddhart-nagar News - चित्र परिचय 27 एसआईडीडी 34: रितेश स्ता देने को लेकर हुए विवाद के बाद डांस देखकर लौट रही भीड़ ने डिलेवरी देकर लौट रहे पिकअप के सेल्समैन की पिटाई कर दी।

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा स्थित नहर के पुल पर रास्ता देने को लेकर हुए विवाद के बाद डांस देखकर लौट रही भीड़ ने डिलेवरी देकर लौट रहे पिकअप के सेल्समैन की पिटाई कर दी। विवाद पिकअप चालक द्वारा हार्न बजाकर रास्ता मांगने को लेकर हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच नामजद व 15 अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। सीओ बृजेश कुमार वर्मा नें घटनास्थल का दौरा कर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है। घटना सोमवार रात 11 बजे की है। पथरा बाजार निवासी सर्वेश कसौधन कम्हरिया बुजुर्ग गांव निवासी अपने सेल्समैन रितेश पुत्र पंचम के साथ सोमवार की रात डिलेवरी देकर पिकअप से लौट रहे थे।
जैसे ही वह विशुनपुरवा स्थित नहर के पुल पर पहुंचे वहां डांस देखकर लौट रही भीड़ जमा थी। पिकअप चालक ने बार-बार हार्न बजाकर रास्ता देने का संकेत दिया। बार-बार हार्न बजाने पर भीड़ के लोग भड़क गए और वाद-विवाद शुरू हो गया। इससे बात बिगड़ती गई और रितेश की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस व सीओ घटना स्थल पर पहुंच गए थे। एसएचओ पथरा भाग्यवती पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।