पूर्णिया जिले के सभी डीसीएलआर मार्च माह की रैंकिंग में पिछड़े
-जिला में बनमनखी बेहतर तो सदर डीसीएलआर सबसे नीचे पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी मार्च माह में पूर्णिया जिले

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी मार्च माह में पूर्णिया जिले के सभी अनुमंडल स्तर के डीसीएलआर (उप समाहर्ता भूमि सुधार) की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। फरवरी की तुलना में मार्च में सभी चार अनुमंडलों के डीसीएलआर अपनी रैंकिंग को बनाए रखने में असफल रहे हैं। जिला स्तर पर डीसीएलआर की स्थिति का आकलन करें तो बनमनखी अनुमंडल के डीसीएलआर मार्च माह की गिरती रैंकिंग के बावजूद पहले स्थान पर बने हुए हैं। फरवरी में इनकी राज्यस्तरीय रैंकिंग 25वीं थी, जो मार्च में गिरकर 39वें स्थान पर पहुंच गई है। इसके बावजूद जिले के अन्य अनुमंडलों की तुलना में इनका प्रदर्शन बेहतर माना जा रहा है।
बायसी अनुमंडल के डीसीएलआर की रैंकिंग भी फरवरी में 45 वीं से एक पायदान नीचे खिसककर मार्च में 46 वीं स्थान पर है। धमदाहा के डीसीएलआर की रैंकिंग में सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली है। फरवरी में जहां उनका स्थान 38 वां था, वहीं मार्च में वे 63 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सबसे चिंताजनक स्थिति पूर्णिया सदर अनुमंडल की है। फरवरी में यहां के डीसीएलआर की रैंकिंग 66वीं थी, जो मार्च में 10 स्थान और नीचे गिरकर 77वें पायदान पर पहुंच गई है। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि समय पर भूमि विवादों का निपटारा नहीं हो पा रहा है और आम जनता को अपने मामलों की सुनवाई के लिए बार-बार तारीखों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जिला में भूमि विवाद का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। विभिन्न न्यायालयों में वादों की संख्या लगातार बढ़ रही है और निस्तारण की प्रक्रिया धीमी होने से न्याय मिलने में देरी हो रही है। विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे जल्द से जल्द इस गिरावट को गंभीरता से लेते हुए कार्यशैली में सुधार करें ताकि जिले की रैंकिंग में फिर से सुधार हो सके और जनता को न्याय समय पर मिल सके। क्या कहते अधिकारी : सभी डीसीएलआर को अपने कार्य में सुधार लाने के साथ राज्य स्तरीय रैंकिंग में यथाशीध्र सुधार लाने का निर्देश दिया गया है। -रवि राकेश, अपर समाहर्ता, पूर्णिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।