Purnia Civil Society Demands Immediate Construction of Purnia Airport पटना व बिहटा के साथ हो पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPurnia Civil Society Demands Immediate Construction of Purnia Airport

पटना व बिहटा के साथ हो पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास

-पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण को लेकर किया परिचर्चापूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया सिविल सोसाइटी, बिहार पेंशनर समाज एवं अखिल भारतीय वैश्य महा

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 26 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
पटना व बिहटा के साथ हो पूर्णिया एयरपोर्ट का शिलान्यास

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया सिविल सोसाइटी, बिहार पेंशनर समाज एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन एवं एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को स्थानीय होटल में की गई। बैठक में मुख्यरूप से पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण में हो रहे बिलंब पर विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान सभी वक्ताओं ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग किया कि पटना व बिहटा के साथ-साथ पूर्णिया एयरपोर्ट का भी शिलान्यास करने की घोषणा की जाए। परिचर्चा आयोजन से पूर्व प्रेसवार्ता में पूर्णिया सिविल सोसाइटी, बिहार पेंशनर समाज एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन एवं एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के प्रतिनिधियों ने परिचर्चा के विषयों से अवगत कराया।

बता दें कि पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग विगत 10 साल से की जा रही है। इसे प्रधानमंत्री पैकज में भी पूर्णिया एयरपोर्ट को शामिल किया गया है। इसके बावजूद अब तक एयरपोर्ट का निर्माण में बिलंब होने से पूर्णियावासी काफी अपने को काफी उपेक्षित मान रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार साह एवं मंच संचालन प्रमंडलीय प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक कर रहे थे। परिचर्चा में शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. संजीव कुमार, पूर्णिया सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, महासचिव दिलीप कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार झा, संयुक्त सचिव,अनुज कुमार चांद, चंद्रशेखर दास, दीपक कुमार, दुर्गाकांत ठाकुर, रतन गुप्ता, जावेद अंजुम, सुनिल कुमार सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का परिणाम है कि अबतक एयरपोर्ट का निर्माण नहीं हो पाया है। सताधारी दल हो या विपक्ष किसी ने भी एयरपोर्ट निर्माण के प्रति आज तक संवेदशील नहीं रहे है। जिसका परिणाम है कि बाद में घोषित दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा प्रारंभ है परन्तु पूर्णिया अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्णिया सिविल सोसाइटी, पेंशनर समाज एवं एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की समाप्ति पर कसबा नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार साह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।