1 शेयर पर 3 शेयर फ्री, पहली बार बोनस शेयर बांट रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 5 जून से पहले
Bonus Share: बीते हफ्ते जिन कंपनियों ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है उसमें शैलभद्रा फाइनेंस लिमिटेड (Shalibhadra Finance Ltd) भी एक है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाने की घोषणा की गई है।

Bonus Share: बीते हफ्ते जिन कंपनियों ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है उसमें शैलभद्रा फाइनेंस लिमिटेड (Shalibhadra Finance Ltd) भी एक है। कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाने की घोषणा की गई है। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान भी कर दिया है। जोकि 10 जून से पहले ही है।
1 शेयर पर 3 शेयर बोनस दे रही है कंपनी
एक्सचेंज को दी जानकारी में शैलभद्रा फाइनेंस लिमिटेड ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 3 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के लिए कंपनी ने 4 जून 2025, दिन बुधवार को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिस निवेशक के पास कंपनी के शेयर इस दिन रहेंगे उन्हें 3 शेयर फ्री मिलेंगे। बता दें, शैलभद्रा फाइनेंस लिमिटेड पहली बार निवेशकों को बोनस शेयर दे रही है।
कंपनी आखिरी बार सितंबर 2024 में एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था। कंपनी ने एक शेयर पर 1.20 रुपये का डिविडेंड तब दिया गया था।
शेयर बाजारों में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
शैलभद्रा फाइनेंस लिमिटेड के शेयर शुक्रवार 0.26 प्रतिशत की गिरावट के बाद 531.75 रुपये के लेवल पर बीएसई में बंद हुए थे। 3 महीने में यह स्टॉक 9.89 प्रतिशत टूट चुका है। वहीं, 2025 में अबतक यह शेयर 22 प्रतिशत गिरा है। एक साल से शैलभद्रा फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को 14 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 844.80 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 480 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 410.62 करोड़ रुपये का है।
भले ही बीता एक साल कंपनी के लिहाज से काफी कठिन रहा हो। लेकिन इसके बाद भी 2 साल में शैलभद्रा फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में 264 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 10 साल में यह स्टॉक 1265 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)