two defence Stock jumps nearly 5 percent today after 44000 crore rupee work order news ₹44,000 करोड़ के वर्क ऑर्डर की आहट से दहाड़ने लगे ये 2 डिफेंस स्टॉक, करीब 5% चढ़ा शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़two defence Stock jumps nearly 5 percent today after 44000 crore rupee work order news

₹44,000 करोड़ के वर्क ऑर्डर की आहट से दहाड़ने लगे ये 2 डिफेंस स्टॉक, करीब 5% चढ़ा शेयर

मंगलवार को डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक (Mazagon Dock) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े वर्क ऑर्डर की आहट मिलने के बाद देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
₹44,000 करोड़ के वर्क ऑर्डर की आहट से दहाड़ने लगे ये 2 डिफेंस स्टॉक, करीब 5% चढ़ा शेयर

Defence Stocks: आज एक तरफ शेयर बाजार में भारी बिकावली देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ दो डिफेंस स्टॉक मजूबत प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक (Mazagon Dock) और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) के शेयरों में करीब 5 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े वर्क ऑर्डर की आहट मिलने के बाद देखने को मिली है। बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार नेवी की तरफ से 44,000 करोड़ रुपये का काम इन कंपनियों को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:भारी बिकवाली के बीच IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, 18% चढ़ा शेयर, निवेशक गदगद

रिपोर्ट के अनुसार डिफेंस मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इंडियन नेवी के लिए 12 माइन काउटंरमिजर्स वेसल्स (MCMVs) का ऑर्डर दिया जा सकता है। इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 44,000 करोड़ रुपये है। बता दें, यह पानी के अंदर मौजूदा माइंस को खत्म करने में मदद करेगा। इसके आने से भारत की नेवी और मजबूत होगी।

शेयरों में करीब 5 प्रतिशत की तेजी

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर बीएसई में 3553.25 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ ही देर के बाद यह डिफेंस स्टॉक बीएसई में 3.68 प्रतिशत की उछाल के बाद 3683.60 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। बीएसई में कंपनी के शेयर 11 बजे के करीब 3618.05 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। यह डिफेंस स्टॉक 3 महीने में 71 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

ये भी पढ़ें:20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, भाव ₹100 से कम

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों की बात करें यह मंगलवार को 2730.40 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 4.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 2859.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 10.58 पर यह डिफेंस स्टॉक 2801.70 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। महज 3 महीने के अंदर ही इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में 114 प्रतिशत की तेजी आई है। जिसकी वजह से पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना हो चुका है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।