भारी बिकवाली के बीच IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, 18% चढ़ा शेयर, निवेशक गदगद
Borana Weaves IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई में 12.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 243 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ है। शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच इस स्टॉक की पॉजिटिव लिस्टिंग ने निवेशकों को गदगद कर दिया है।

Borana Weaves IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई में 12.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 243 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ है। शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच इस स्टॉक की पॉजिटिव लिस्टिंग ने निवेशकों को गदगद कर दिया है। धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद Borana Weaves के शेयर बीएसई में इश्यू प्राइस से 18.10 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 255.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 216 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। कंपनी ने 69 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,145 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
22 मई तक खुला था आईपीओ
Borana Weaves IPO रिटेल निवेशकों के लिए 20 मई को खुला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 22 मई तक का मौका था। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये है। कंपनी का यह इश्यू फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 67 लाख फ्रेश शेयर जारी किया है।
एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 65.20 करोड़ रुपये
यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 मई को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 65.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, 3 दिन के ओपनिंग के दौरान यह आईपीओ 147.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 200.50 गुना और क्यूआईबी कैटगरी में 85.53 गुना और एनआईआई कैटगरी में 237.41 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया था।
ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 43 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा था। ग्रे मार्केट में मजबूत स्थिति के बाद धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही थी।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)