Borana Weaves IPO positive listing share jumped 18 percent investors cheers भारी बिकवाली के बीच IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, 18% चढ़ा शेयर, निवेशक गदगद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Borana Weaves IPO positive listing share jumped 18 percent investors cheers

भारी बिकवाली के बीच IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, 18% चढ़ा शेयर, निवेशक गदगद

Borana Weaves IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई में 12.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 243 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ है। शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच इस स्टॉक की पॉजिटिव लिस्टिंग ने निवेशकों को गदगद कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
भारी बिकवाली के बीच IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, 18% चढ़ा शेयर, निवेशक गदगद

Borana Weaves IPO की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई में 12.5 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 243 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ है। शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच इस स्टॉक की पॉजिटिव लिस्टिंग ने निवेशकों को गदगद कर दिया है। धमाकेदार लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद Borana Weaves के शेयर बीएसई में इश्यू प्राइस से 18.10 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 255.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 216 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था। कंपनी ने 69 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,145 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:1 दिन में 6% सब्सक्राइब हुआ Leela Hotels IPO, दांव लगाएं या रुकें?

22 मई तक खुला था आईपीओ

Borana Weaves IPO रिटेल निवेशकों के लिए 20 मई को खुला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 22 मई तक का मौका था। कंपनी के आईपीओ का साइज 144.89 करोड़ रुपये है। कंपनी का यह इश्यू फ्रेश शेयरों पर आधारित है। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 67 लाख फ्रेश शेयर जारी किया है।

ये भी पढ़ें:आज 27 मई को खुल रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, जान लें ग्रे मार्केट का हाल

एंकर निवेशकों से कंपनी ने जुटाए 65.20 करोड़ रुपये

यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 19 मई को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 65.20 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, 3 दिन के ओपनिंग के दौरान यह आईपीओ 147.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 200.50 गुना और क्यूआईबी कैटगरी में 85.53 गुना और एनआईआई कैटगरी में 237.41 गुना सब्सक्रिप्शन किया गया था।

ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 43 रुपये के प्रीमियम पर आज ट्रेड कर रहा था। ग्रे मार्केट में मजबूत स्थिति के बाद धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही थी।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।