Grauer Weil India announced dividend and record date share price below 100 rupee 20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कीमत ₹100 से कम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Grauer Weil India announced dividend and record date share price below 100 rupee

20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कीमत ₹100 से कम

Dividend Stock: कल यानी 26 मई को Grauer & Weil India ने एक बार फिर से डिविडेंड देने का ऐलान किया था। 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक ने एक शेयर पर 50 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
20वीं बार डिविडेंड देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, कीमत ₹100 से कम

Dividend Stock: कल यानी 26 मई को Grauer & Weil India ने एक बार फिर से डिविडेंड देने का ऐलान किया था। 100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक ने एक शेयर पर 50 प्रतिशत का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, कंपनी 20वीं बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

ये भी पढ़ें:आज 27 मई को खुल रहे हैं 4 कंपनियों के IPO, जान लें ग्रे मार्केट का हाल

कब है रिकॉर्ड डेट

एक्सचेंज को दी जानकारी में Grauer & Weil India ने बताया है कि एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर योग्य निवेशकों को 50 प्रतिशत का फायदा होगा। बता दें, कंपनी ने डिविडेंड के लिए 4 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी जिन निवेशकों के पास यह स्टॉक 4 अगस्त को रहेगा उन्हें हर एक शेयर पर 50 प्रतिशत का फायदा होगा।

कंपनी ने पहली बार 2007 में डिविडेंड निवेशकों को बांटा था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 1 रुपये का डिविडेंड दिया था। वहीं, आखिरी बार कंपनी 20 सितंबर 2024 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किया था।

ये भी पढ़ें:₹200 से कम की कीमत वाले स्टॉक में 11% की उछाल, ₹5 डिविडेंड दे रही कंपनी

बोनस शेयर भी दे चुकी है कंपनी

Grauer & Weil India ने 2024 में निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस दिया गया था। 2011 में कंपनी के शेयरों बंटवारा हुआ था। तब कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बंटवारा हुआ था। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया था।

शेयर बाजार में कैसा रहा है बीता 1 साल

बीते एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 3.23 प्रतिशत की गिरावट आई है। वहीं, 2025 में कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत गिरा है। एक साल में यह स्टॉक 3.29 प्रतिशत टूटा है। सोमवार को कंपनी के शेयरों का भाव 83.47 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 10 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1041 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।