share market live updates 27 may nse bse sensex nifty top gainers losers Share Market Updates 27 May: शेयर बाजार की रफ्तार पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़share market live updates 27 may nse bse sensex nifty top gainers losers

Share Market Updates 27 May: शेयर बाजार की रफ्तार पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत या फिर 624.82 अंक की गिरावट के साथ 81,551.63 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.70 प्रतिशत या फिर 174.95 अंक की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में आज 30 में से 24 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 03:44 PM
share Share
Follow Us on
Share Market Updates 27 May: शेयर बाजार की रफ्तार पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद

Stock market Crashed: मंगलवार को शेयर बाजार की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में आज गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत या फिर 624.82 अंक की गिरावट के साथ 81,551.63 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.70 प्रतिशत या फिर 174.95 अंक की गिरावट के साथ 24,826.20 अंक पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में आज 30 में से 24 कंपनी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, मात्र 6 कंपनियों के शेयरों में इस गिरावट के बीच भी तेजी दर्ज की गई है। बता दें, आज अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:₹3000 तक जाएगा 8PM शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर! एक्सपर्ट बुलिश

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 2.60 प्रतिशत की तेजी मार्केट क्लोजिंग के वक्त देखने को मिली। सनफार्मा, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

12:25 PM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट ने काफी हद तक रिकवरी कर ली है। हालांकि, सेंसेक्स एक बार फिर 82000 के नीचे आ गया है। 82038 पर खुलने के बाद एक समय यह 81261 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, इसने 82410 के डे हाई को भी टच किया। अब 300 अंक नीचे 81875 पर है। वहीं, निफ्टी भी 25000 के नीचे है। आज 24956 पर खुलने के बाद एक समय 24737 के लेवल पर आ गया था और 25062 के डे हाई को भी टच किया। अब 117 अंक नीचे 24884 पर है।

11:35 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट ने शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट के बाद शानदार रिकवरी की है। सेंसेक्स अब 90 अंक की बढ़त के साथ 82266 पर पहुंच गया है। 82038 पर खुलने के बाद एक समय यह 81261 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। वहीं, निफ्टी भी 25000 के लेवल को पार कर गया है। 24956 पर खुलने के बाद एक समय 24737 के लेवल पर आ गया था।

10:00 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट की तेजी पर आज ब्रेक लग चुका है। सेंसेक्स 816 अंक लुढ़क कर 81,360 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 239 अंक नीचे 24,762 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक को छोड़ सभी शेयर लाल हैं। अल्ट्राटेक टॉप लूजर है। एनएसई पर केवल 931 स्टॉक्स ही हरे निशान पर हैं। जबकि, 1530 लाल हैं।

9:25 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट बड़ी गिरावट है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 755 अंक लुढ़क चुका है। यह चंद मिनट के कारोबार में ही 81421 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 204 अंक नीचे 24,797 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स के सभी शेयर लाल हैं।

सेंसेक्स के सभी शेयर लाल हैं।

9:22 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट बड़ी गिरावट की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 521 अंक लुढ़क चुका है। यह चंद मिनट के कारोबार में ही 81655 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी भी गिरावट का दोहरा शतक लगाकर 223 अंक नीचे 24,777 पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक को छोड़ सभी शेयर लाल हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 27 May: शेयर मार्केट की तेजी पर आज ब्रेक लग गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 82,038 पर खुला। जबकि, निफ्टी ने 44 अंकों के नुकसान के साथ मंगलवार के कारोबार की शुरुआत 24,956 के लेवल से की।

Share Market Live Updates 27 May: ग्लोबल मार्केट में सतर्क धारणा के बीच घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मंगलवार को सपाट खुलने की उम्मीद है। एशियाई बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ, जबकि अमेरिकी शेयर वायदा में यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव कम होने से उछाल आया।

इससे पहले सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ, जिससे लगातार दूसरे सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 455.37 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 82,176.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 148.00 अंक या 0.60 प्रतिशत बढ़कर 25,001.15 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स-निफ्टी के लिए आज क्या हैं ग्लोबल संकेत

एशियन मार्केट

एशियाई बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.15 प्रतिशत गिर गया, जबकि टॉपिक्स इंडेक्स सपाट था। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.15 प्रतिशत गिरा, और कोस्डैक सपाट था। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने फ्लैट ओपनिंग का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे

गिफ्ट निफ्टी 25,040 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था। यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 5 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर मार्केट के लिए एक फ्लैट शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट

अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मेमोरियल डे की छुट्टी के कारण बंद था। अमेरिकी स्टॉक वायदा में तेजी का कारोबार हुआ, क्योंकि निवेशकों ने यूरोपीय संघ से आयात पर टैरिफ के ट्रंप के स्थगन का स्वागत किया। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज फ्यूचर्स ने 407 अंक या 1 प्रतिशत प्राप्त किए, जबकि एसएंडपी 500 फ्यूचर्स ने 1.1 प्रतिशत की रैली की। नैस्डैक 100 वायदा 1.3 प्रतिशत बढ़ गया।

डॉलर

अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई। डॉलर इंडेक्स लगातार तीसरे सत्र के लिए 0.1 प्रतिशत नीचे गिर गया। डॉलर 0.3 प्रतिशत गिरकर 142.35 येन हो गया, जबकि यूरो 0.1 प्रतिशत बढ़कर 1.1399 डॉलर हो गया, जो 29 अप्रैल के बाद से उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा था। स्टर्लिंग 0.1 प्रतिशत बढ़कर $ 1.3581 हो गया।

सोने की कीमतें

कमजोर डॉलर के कारण सोने की कीमतों में तेजी रही। हाजिर सोने की कीमत 0.1 प्रतिशत बढ़कर 3,344.36 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.6 प्रतिशत गिरकर 3,344.60 डॉलर पर आ गया।

कच्चा तेल

ओपेक की बैठक से पहले यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव कम होने के बीच कच्चे तेल की कीमतें स्थिर थीं। ब्रेंट कच्चा तेल 0.06 प्रतिशत गिरकर 64.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि अमेरिकी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत गिरकर 61.54 डॉलर पर आ गया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।