₹3000 तक जाएगा 8PM शराब बेचने वाली कंपनी का शेयर! एक्सपर्ट बुलिश, आज 1.56% चढ़ा भाव
8Pm जैसी ब्रांड की शराब बेचने वाली कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan Ltd) के शेयरों में आज 1.56 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में तेजी मंगलवार को मार्केट पर बने भारी दबाव के बीच दर्ज किया गया है।

8Pm जैसी ब्रांड की शराब बेचने वाली कंपनी रेडिको खेतान (Radico Khaitan Ltd) के शेयरों में आज 1.56 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में तेजी मंगलवार को मार्केट पर बने भारी दबाव के बीच दर्ज किया गया है। इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल बुलिश है। इस ब्रोकरेज नोट्स का असर आज कंपनी के शेयरों में पर भी देखने को मिल रहा है।
बीएसई में रेडिको खेतान के शेयर मंगलवार को 2469.45 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 1.56 प्रतिशत की उछाल के बाद 2478.80 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
रेडिको खेतान टारगेट प्राइस
शराब बनाने वाली कंपनी के शेयर रेडिको खेतान के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड बुलिश नजर आ रहा है। ब्रोकरेज हाउस ने BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 3000 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया गया है। जोकि सोमवार की क्लोजिंग 2453 रुपये से 22 प्रतिशत अधिक है।
1943 से इस सेक्टर में है कंपनी
रेडिको खेतान का पुराना नाम रामपुर डिस्टलरी कंपनी था। कंपनी का ऑपरेशन 1943 में शुरू हो गया था। तब कंपनी भारी मात्रा में स्प्रिट्स सप्लाई करती थी। मौजूदा समय में कंपनी 8पीएम, मैजिक मोमेंट्स, रॉयल रैंथमबोर, रामपुर सिंगल माल्ट, आफ्टर डार्क, जैसलमेर जैसी बड़े ब्रांड के नाम से शराब बेचती है।
बीते 3 महीने के दौरान रेडिको खेतान के शेयरों की कीमतों में 17 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इस शराब बेचने वाली कंपनी के शेयरों का भाव 50 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स में 8 प्रतिशत की तेजी आई है। बता दें, रेडिको खेतान उन कंपनियों में से जिसके शेयरों ने 2 साल में 111 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 10 साल में इस स्टॉक का भाव 2710 प्रतिशत बढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।