दिल्ली-NCR में फिर आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, IMD ने बताया 2 जून का अपडेट
मौसम विभाग ने फिर एक बार दिल्ली एनसीआर आंधी तूफान की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने आज से लेकर 2 जून तक का मौसम का हाल बताया है जिसमें 2 दिन आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Delhi-NCR IMD Weather Forecast: मई के महीने में भी दिल्ली एनसीआर में मौसम मेहरबान बना हुआ है। शुक्रवार रात को आए आंधी तूफान और भारी बारिश के बाद से मौसम थोड़ी नरमी महसूस हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने फिर एक बार दिल्ली एनसीआर आंधी तूफान की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने आज से लेकर 2 जून तक का मौसम का हाल बताया है जिसमें 2 दिन आंधी तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 27 मई को दिल्ली एनसीआर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे लेकिन इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। 28 मई को भी ऐसा ही मौसम रहेगा लेकिन 29 मई से मौसम में फिर बदलाव आएगा और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी।
आईएमडी ने अपने ताजा अपडेट में 29 मई को आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क करते हुए येलो अल र्टभी जारी किया है। ये येलो अल्ट दिल्ली और गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए जारी किया गया है। इस दौरान धूल भरी आंधी की भी आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक 29 मई को अधिकतम तापमान तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है।
वहीं 30 मई को आंधी तूफान के साथ बारिश की आशंका है। इस दिन अधिकतम तापमान में 3 डिग्री की गिरावट भी आ सकती है। मौसम विभाग ने 30 मई के लिए दिल्ली के साथ-साथ गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 31 मई को भी तूफान के साथ बारिश की संभावना है लेकिन इसके लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। वहीं तापमान भी 30 मई की तरह ही रहेगा।
जून के पहले दो दिन यानी एक और दो जून को भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा। एक जून को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की संभावना है जबकि 2 जून बादल छाए रहने के साथ बारिश या तूफान के भी आसार है।