बाजार के भूचाल में भी इस शेयर ने बिखेरी चमक, 52 हफ्ते के हाई पर भाव, आपके पोर्टफोलियो में है ?
कॉस्मो फर्स्ट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 80% बढ़ गया है। यह क्रमिक आधार पर 10% कम रहा। राजस्व में भी पिछले साल की तुलना में 16% और दिसंबर तिमाही की तुलना में 6.5% की वृद्धि हुई।

Cosmo First share price: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में हाहाकार मचा हुआ था लेकिन कुछ कंपनियों के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ऐसा ही एक शेयर कॉस्मो फर्स्ट लिमिटेड का है। इस कंपनी के शेयर में लगातार चौथे कारोबारी दिन तेजी आई और भाव करीब 10 फीसदी चढ़ गया। इस तेजी की वजह से शेयर ने अपने 52 हफ्ते का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया। हालांकि, कारोबार के आखिरी घंटे में निवेशक मुनाफावसूली वाले मूड में नजर आए। इसके बावजूद शेयर ग्रीन जोन में था।
शेयर का परफॉर्मेंस
बीते चार दिन की अवधि में कॉस्मो फर्स्ट लिमिटेड शेयर 60% बढ़ चुका है। वहीं, बीते 7 अप्रैल से शेयर का मूल्य दोगुना से भी अधिक हो गया है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 515 रुपये है। यह भाव पिछले साल जून महीने में था। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,138 रुपये है। यह भाव 27 मई 2025 यानी आज जा पहुंचा। बता दें कि 20 मई को रिपोर्ट किए गए तिमाही परिणामों के बाद से शेयर में तेज उछाल देखा गया है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
कॉस्मो फर्स्ट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 80% बढ़ गया है। यह क्रमिक आधार पर 10% कम रहा। राजस्व में भी पिछले साल की तुलना में 16% और दिसंबर तिमाही की तुलना में 6.5% की वृद्धि हुई। हालांकि, कंपनी की लॉन्ग टर्म की उधारी पिछले साल की समान तिमाही के ₹680 करोड़ से बढ़कर ₹1,038 करोड़ हो गई है।
वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान नेट कैश फ्लो वित्तीय वर्ष 2024 के अंत में ₹245 करोड़ से घटकर ₹166 करोड़ हो गया। हालांकि, कंपनी का नेट प्रॉफिट वित्तीय वर्ष 2024 से दोगुना हो गया है, फिर भी यह वित्तीय वर्ष 2021 से 2023 के बीच देखे गए ऐतिहासिक उच्च स्तरों से काफी नीचे है। बता दें कि कंपनी के शेयर अल्पकालिक अतिरिक्त निगरानी उपायों (ASM) ढांचे के चरण 1 के तहत भी कारोबार करते हैं।