Kushinagar Officials Under Scrutiny for Long-term Assignments Corruption Allegations एक ही ब्लॉक व कलस्टर में कई वर्षों से तैनात हैं सचिव, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Officials Under Scrutiny for Long-term Assignments Corruption Allegations

एक ही ब्लॉक व कलस्टर में कई वर्षों से तैनात हैं सचिव

Kushinagar News - कुशीनगर में कई ग्राम पंचायतों के सचिव वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात हैं, जो शासनादेश के खिलाफ है। शासन ने सचिवों के तबादले का आदेश दिया था, लेकिन कई सचिव अब भी एक ही गांव में बने हुए हैं। इससे काम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 27 May 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
एक ही ब्लॉक व कलस्टर में कई वर्षों से तैनात हैं सचिव

कुशीनगर। जिल में कई ग्राम पंचायतों के सचिव वर्षों से एक ही ब्लॉक और कलस्टर में तैनात हैं। जबकि स्पष्ट शासनादेश है कि एक गांव के कोई सचिव तीन साल से अधिक तैनात नहीं रह सकता। स्थिति यह है कि एक ही सचिव के पास कई गांवों के चार्ज हैं, जिससे काम की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। ऐसे ही सचिवों पर पारदर्शिता को लेकर भेदभाव के आरोप लगते हैं। शासन द्वारा कुछ महीने पहले ही लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत सचिवों का तबादला करने का निर्देश दिया था ताकि प्रशासनिक पारदर्शिता बनी रहे और विकास कार्यों में गति आये।

शासन का मानना है कि एक ही जगह पर वर्षों तक कर्मचारियों के बने रहने से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है और शासन की छवि भी धूमिल होती है। शासन के आदेशों के बाद भी जिले के कई ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में सचिव लंबे समय बने हुए हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि सचिव वर्षों से एक ही गांव में तैनात हैं। अब यह गांव के मठाधीश की भूमिका में आ गए हैं। ऐसे ही सचिवों पर अक्सर भेदभाव, पक्षपात और विकास योजनाओं में मनमानी के आरोप भी लगते हैं। विभाग जब भी इन्हें हटाकर दूसरी जगह भेजता है तब यह अपने पहुंच के बल पर स्थानान्तरण रुकवा लेते हैं। कई ऐसे सचिव हैं, जो एक ही कलस्टर में कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं। शासन की ओर से मई से जून माह के मध्य स्थानान्तरण किया जाता है। इसके लिये सूची तैयार कराई जा रही है। एक ही ब्लॉक या ग्राम पंचायत में कोई सचिव यदि तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात है तो सूची में नाम शामिल कर उसका तबादला किया जायेगा। सरकार की मंशा के अनुरुप गांवों में विकास कराना ही विभाग व कर्मचारियों की प्राथमिकता है। आलोक कुमार प्रियदर्शी, डीपीआरओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।