UP Agra man Duped Bullion trader bought 15 lakh Rupees worth Diamonds Did not give payment 15 लाख रुपये के हीरे खरीदकर लगाया चूना, पहले की पेमेंट फिर ऐसे रोक दी रकम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra man Duped Bullion trader bought 15 lakh Rupees worth Diamonds Did not give payment

15 लाख रुपये के हीरे खरीदकर लगाया चूना, पहले की पेमेंट फिर ऐसे रोक दी रकम

यूपी के आगरा में एक सराफा व्यापारी ने हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा लिखाया है। परिचित ने 15 लाख रुपये के हीरे खरीदे। भुगतान के एवज में चेक दिया। चेक कैश होता, इससे पहले खुद ही स्टॉप पेमेंट करा दिया।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, आगराTue, 27 May 2025 08:44 AM
share Share
Follow Us on
15 लाख रुपये के हीरे खरीदकर लगाया चूना, पहले की पेमेंट फिर ऐसे रोक दी रकम

यूपी के आगरा में एक सराफा व्यापारी ने हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा लिखाया है। परिचित ने 15 लाख रुपये के हीरे खरीदे। भुगतान के एवज में चेक दिया। चेक कैश होता, इससे पहले खुद ही स्टॉप पेमेंट करा दिया। पीड़ित व्यापारी ने इस मामले में पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। मुकदमा स्वदेशी बीमा नगर निवासी अजय यादव ने लिखाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी अंजना सिनेमा के पास हेरीटेज टॉवर में अजय जैग्स एंड ज्वैलरी नाम से फर्म है।

29 सितंबर 2024 को गाजियाबाद निवासी उनके परिचित राजीव दीक्षित के साथ बरेली निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह दुकान पर आए थे। राजीव ने बताया कि धीरेंद्र को हीरे खरीदने हैं। उन्होंने दिखा दिए। धीरेंद्र ने 15 लाख रुपये के हीरे खरीदे। बिल लिया। भुगतान चेक से किया । 15 लाख का चेक देते हुए कहा कि इसे देकर भुगतान प्राप्त कर लेना। दूसरे ही दिन धीरेंद्र का फोन आया। कहा कि चेक नहीं लगाएं। उन्हें 20-25 लाख की सोने की ज्वैलरी बेचनी है।

ये भी पढ़ें:ट्रेन की चपेट में आकर मौत, इंजन में फंसा शव; डेढ़ घंटे रुकी आम्रपाली एक्सप्रेस

हीरे के दाम उससे ही काट लेना। इसके बाद उन्होंने का कोई संपर्क नहीं किया। 11 नवंबर को उन्होंने चेक भुगतान के लिए प्रस्तुत किया। भुगतान नहीं हुआ। चेक पर पहले से ही स्टॉप पेमेंट लगा हुआ था। 21 नवंबर को उन्होंने धीरेंद्र प्रताप को विधिक नोटिस भेजा। इसके बावजूद उन्होंने भुगतान नहीं किया। पीड़ित का आरोप है कि साजिश के तहत उनसे हीरे लिए गए थे।

कारीगर से चांदी छीनने का प्रयास मुकदमा दर्ज

आगरा में थाना छत्ता के पीपल मंडी में चांदी कारगीर से बदमाशों ने दिनदहाड़े बैग छीनने की कोशिश की। बैग में करीब 100 ग्राम चांदी थी। कारीगर बदमाशों से भिड़ गया। गुत्थम गुत्था हो गई। कारीगर ने बैग नहीं छोड़ा। शोर शराबा होने पर आरोपित मौका देख कर भाग निकले। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

चांदी कारोबारी धनाजी पाटिल निवासी पीपल मंडी ने पुलिस को बताया कि उनका चांदी गलाने का काम है। 24 मई को कारीगर अनिल 100 ग्राम चांदी लेकर कारखाने पर आ रहा था। रास्ते में अज्ञात व्यक्ति ने अनिल से थैला छीनने का प्रयास किया। कारीगर अनिल आरोपित से भिड़ गया। शोर मचा दिया। मामला बिगड़ता देख आरोपित भाग गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |