UP Agra Man Died In train Accident dead body trapped in engine of amrapali express ट्रेन की चपेट में आकर मौत, इंजन में फंसा शव; डेढ़ घंटे रुकी आम्रपाली एक्सप्रेस, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Man Died In train Accident dead body trapped in engine of amrapali express

ट्रेन की चपेट में आकर मौत, इंजन में फंसा शव; डेढ़ घंटे रुकी आम्रपाली एक्सप्रेस

यूपी में आगरा के बरहन में सोमवार तड़के कटियार से अमृतसर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। उसका शव इंजन में फंस जाने से ट्रेन बरहन और मितावली के बीच अप लाइन पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, आगराTue, 27 May 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आकर मौत, इंजन में फंसा शव; डेढ़ घंटे रुकी आम्रपाली एक्सप्रेस

यूपी में आगरा के बरहन में सोमवार तड़के कटियार से अमृतसर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस की चपेट से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। उसका शव इंजन में फंस जाने से ट्रेन बरहन और मितावली के बीच अप लाइन पर करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही। रेलवे पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। रेलवे के पीडब्ल्यूआई इंजीनियरिंग स्टाफ और थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार बरहन रेलवे स्टेशन अधीक्षक रामपाल बघेल ने बताया कि सोमवार सुबह अप लाइन पर आम्रपाली एक्सप्रेस से कटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। उसका शव इंजन में फंस गया था। चालक ने ट्रेन को सुबह 4.55 बजे बरहन और मितावली के बीच 1259/15 किलोमीटर पर रोक दिया। कंट्रोलर टूंडला को सूचना दी। सूचना मिलने पर बरहन से आरपीएफ और पीडब्ल्यूआई एवं इंजीनियरिंग स्टाफ को भेजा गया। थाना पुलिस को भी सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें:सिपाही पत्नी की डांट से बचने के लिए पति ने कर दिया क्राइम, दूसरी महिला से ली

मौके पर पहुंचे रेलवे के पीडब्ल्यूआई इंजीनियरिंग स्टाफ और थाना पुलिस ने इंजन में फंसे शव को बाहर निकाल। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।रेलवे ट्रैक को सुचारू करने के बाद सुबह 6.20 बजे ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। आम्रपाली एक्सप्रेस 1.25 घंटा ट्रैक पर रुकी रही। थानाध्यक्ष बरहन गुरविंदर सिंह ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्न करीव 48 वर्ष है। पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को मोर्चरी भेजा है। पुलिस शव की शिनाख्त की कोशिश करेगी और उसके बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |