girl who was preparing for bihar police exam raped and murder in library पुलिस बहाली की तैयारी में जुटी छात्रा की लाइब्रेरी में रेप के बाद हत्या, भाई के सामने ही तोड़ा दम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsgirl who was preparing for bihar police exam raped and murder in library

पुलिस बहाली की तैयारी में जुटी छात्रा की लाइब्रेरी में रेप के बाद हत्या, भाई के सामने ही तोड़ा दम

पुलिस बहाली की तैयारी में जुटी स्नातक की छात्रा ने अपने भाई के सामने ही तड़प कर दम तोड़ दिया था। मौत से पहले उसने भाई से अपने साथ गलत काम होने की बात भी कही थी। प्राथमिकी में छात्रा के भाई ने कहा है कि गुरुवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे गांव के ही एक युवक ने बताया कि उसकी बहन की तबीयत काफी खराब है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान संवाददाता, आराTue, 27 May 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस बहाली की तैयारी में जुटी छात्रा की लाइब्रेरी में रेप के बाद हत्या, भाई के सामने ही तोड़ा दम

भोजपुर के हसन बाजार ओपी क्षेत्र में दुष्कर्म के बाद स्नातक की एक छात्रा की हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की ओर से दुष्कर्म के बाद जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है। घटना गुरुवार की शाम की एक पुस्तकालय की बतायी जा रही है। रविवार की शाम इस मामले में छात्रा के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें लाइब्रेरी संचालक और उसके अन्य साथियों पर आरोप लगाया गया है। इधर, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करती हुई पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह उसी थाना क्षेत्र के कातर गांव निवासी डीसी कुमार बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार वह प्राइवेट तौर पर पुलिस बहाली के लिए छात्र-छात्राओं को शारीरिक परीक्षा की तैयारी कराता है। एसपी राज की ओर से घटना की पुष्टि की गयी है। उन्होंने बताया कि परिजनों की ओर से रविवार की शाम प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के बाद मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई। अब तक की छानबीन में घटना में तीन अभियुक्तों की संलिप्तता सामने आयी है। इस आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गयी है। दोनों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:ढाई साल की बेटी की कीमत 40000, बिहार में पिता ने किया सौदा
ये भी पढ़ें:बिहार में 9 साल की बच्ची से रेप के बाद गला रेता, आरोपी को मारने की कोशिश

भाई पहुंचा तो छटपटा रही थी, बोला-आंखों के सामने ही तोड़ दिया दम

पुलिस बहाली की तैयारी में जुटी स्नातक की छात्रा ने अपने भाई के सामने ही तड़प कर दम तोड़ दिया था। मौत से पहले उसने भाई से अपने साथ गलत काम होने की बात भी कही थी। प्राथमिकी में छात्रा के भाई ने कहा है कि गुरुवार की दोपहर बाद साढ़े तीन बजे गांव के ही एक युवक ने बताया कि उसकी बहन की तबीयत काफी खराब है। वह एक पुस्तकालय में बेहोशी की हालत में पड़ी है। इस आधार पर वह पुस्तकालय पहुंचा, तो देखा कि भीड़ लगी है।

दो तल्ले पर एक कमरे के गेट पर उसकी बहन छटपटा रही थी और बोल रही थी कि उसके साथ गलत काम हुआ है। इसके बाद वह तत्काल अपनी बहन को लेकर हसन बाजार स्थित एक मेडिकल पर पहुंचा। वहां ऑक्सीजन की कमी बताते हुए अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। तब वह बहन को एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गया।

वहां उसकी बहन को मृत घोषित कर दिया गया। तब वह बहन का शव लेकर गांव पहुंचा और कानून की जानकारी के अभाव में दाह संस्कार कर दिया गया। इधर, प्राथमिकी में पुस्तकालय संचालक और उसके अन्य साथियों पर दुष्कर्म करने और जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ें:लालू परिवार में पोता आ गया, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान