good news for lalu yadav family tejashwi yadav become father लालू परिवार में पोता आ गया, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsgood news for lalu yadav family tejashwi yadav become father

लालू परिवार में पोता आ गया, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान

बता दें कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंचे थे। तेजस्वी यादव पहले से ही कोलकाता में मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने अपनी खुशी शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, ‘गुड मॉर्निंग..आखिरकार इंतजार खत्म हुआ।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 May 2025 07:19 AM
share Share
Follow Us on
लालू परिवार में पोता आ गया, तेजस्वी ने बेटे की फोटो दिखाकर कहा, जय हनुमान

बिहार के सबसे बड़ी सियासी घराने में इस वक्त शायद सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। लेकिन इस बीच लालू परिवार के लिए एक अच्छी खबर आई है। लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने खुद यह खुशी सभी के साथ शेयर की है। तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। तेजस्वी यादव की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है। राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है। लालू परिवार में पोते के आने के बाद तेजस्वी यादव ने बेटे की तस्वीर दिखा कर ‘जय हनुमान’ कहा है।

बता दें कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंचे थे। तेजस्वी यादव पहले से ही कोलकाता में मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने अपनी खुशी शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'गुड मॉर्निंग..आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी..धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान।'

 

तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने कोलकाता में बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें कि साल 2023 में तेजस्वी यादव पहली बार पिता बने थे। उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। उनकी बेटी का नाम कात्यायनी है। तेजस्वी यादव और राजश्री की शादी साल 2021 में हुई थी।

लालू परिवार है चर्चा में

आपको बता दें कि अभी लालू परिवार काफी चर्चा में है। दरअसल लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से हाल ही में एक तस्वीर पोस्ट की गई थी। इस तस्वीर में वो अनुष्का यादव नाम की एक महिला के साथ नजर आए थे। इस पोस्ट के जरिए तेज प्रताप यादव ने इजहार-ए-इश्क करते हुए बताया था कि वो करीब 12 साल से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद हंगामा मच गया था।

तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या के साथ हुई थी। हालांकि, यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और तलाक का मामला अभी कोर्ट में है। इस बीच तेज प्रताप की ऐसी तस्वीर सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव ने इस पर कड़ा ऐक्शन लिया है। लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है।