बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की दूसरी बैठक के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम फेस के सवाल पर कहा कि यह तो पिछली मीटिंग में ही स्पष्ट हो गया था, होशियार लोग समझ गए।
पटना स्थित कांग्रेस दफ्तर में गुरुवार को महागठबंधन की दूसरी बैठक आयोजित की गई। इसमें तेजस्वी यादव, कृष्णा अल्लावरु, मुकेश सहनी समेत आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने कई अहम फैसले लिए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जिस तरह आतंकियों ने पर्यटकों को मार गिराया, पूरा देश एकजुट होकर सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है। 5 साल पहले हुए पुलवामा अटैक के पीछे कौन थे, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है।
आरजेडी के प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा हैं, यही सत्य है।
महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम कैंडिडेट के सवाल पर कहा कि सभी बातें अभी नहीं बताई जा सकती हैं। थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए।
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में तेजस्वी यादव के नेतृत्व के सवाल पर छह में से पांच दलों के खुलकर बोलने से तेवर दिखा रही कांग्रेस के सुर में नरमी आ गई है। कांग्रेस ने कहा कि यहां यूनिटी और क्लैरिटी है, जबकि एनडीए में कन्फ्यूजन है।
पशुपति पारस की रालोजपा को महागठबंधन में शामिल कराने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि आगे की बैठकों में देखते हैं, क्या होता है। जो भी होगा बता देंगे।
बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन की पटना में हुई पहली बैठक में तेजस्वी यादव को कोऑर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। यही कमिटी चुनाव को लेकर गठबंधन के सभी तरह के फैसले लेगी।
इस पोस्टर के जरिए अपराध और पलायन को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है। बताया जा रहा है कि पटना में यूथ कांग्रेस की तरफ से कुछ पोस्टर लगाए गए हैंं। इस पोस्टर पर नीतीश कुमार की तस्वीर दिखाई गई है। पोस्टर पर लिखा गया है, ‘देख लिया है 20 साल, नहीं चलेंगे चचा नीतीश।’
तेजस्वी यादव ने इस बैठक को बेहद सकारात्मक बताया। जब उनके पूछा क्या कि क्या आप बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस होंगे। तब इसपर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पता नहीं आप लोग क्यों चिंतित रहते हैं। हम लोग आपस में बैठ कर समझ लेगें। आप लोगों को परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है।