बिहार में 9 साल की बच्ची से रेप के बाद गला रेता, आरोपी को थाने से खींच मारने की कोशिश; खूब बवाल
वारदात के बाद उग्र भीड़ ने आरोपित को थाना से खींचकर मारने का प्रयास किया, तब पुलिस को बेकाबू भीड़ को थाना परिसर से भगाने के लिए लाठी चटकानी पड़ी। मौके पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर, डीएसपी पश्चिमी दो अनिमेश चंद ज्ञानी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। उग्र

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 9 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत की गई है। यहां कुढ़नी थाना के एक गांव की नौ साल की बच्ची से 27 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद बच्ची का गला रेतकर ईंट भट्ठे के गड्ढे में फेंक दिया। बच्ची महादलित परिवार से आती है। शाम में जब ग्रामीण बच्ची को ढूढ़ने निकले तो वह गंभीर स्थिति में खून से लथपथ मिली। अचेतावस्था में बच्ची को ग्रामीण उठाकर अस्पताल ले गए। एसकेएमसीएच में भर्ती बच्ची की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित मनियारी थाना के हरपुर बलड़ा निवासी रोहित सहनी (27) को गिरफ्तार कर लिया। उसकी गिरफ्तारी के बाद बड़ी संख्या में थाने पर भीड़ जुट गई।
उग्र भीड़ ने आरोपित को थाना से खींचकर मारने का प्रयास किया, तब पुलिस को बेकाबू भीड़ को थाना परिसर से भगाने के लिए लाठी चटकानी पड़ी। मौके पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर, डीएसपी पश्चिमी दो अनिमेश चंद ज्ञानी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। उग्र ग्रामीणों को ग्रामीण एसपी ने समझाकर शांत कराया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्पीडी ट्रायल चलवाकर उसे सजा दिलवाई जाएगी। पीडि़ता के रिश्ते के भाई ने पुलिस को बताया कि बच्ची की मौसी के घर में समारोह हो रहा था। सारे लोग उसी में व्यस्त थे। आरोपित रोहित सहनी अक्सर मछली लेकर गांव में बेचने आता था। इस कारण उसे सभी जानते थे। बच्ची मौसी के घर जा रही थी। उसे रोहित फुसलाकर चौर की ओर ले गया। सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। बच्ची ने जब चींखना शुरू किया तो मछली काटने वाले चाकू से गला रेत दिया।
शाम साढ़े पांच बजे जब बच्ची नहीं दिखी तो परिजन व गांव वाले खोजना शुरू किए। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने बताया कि बच्ची को साइकिल पर बैठाकर चौर की ओर ले जाते हुए रोहित को देखा था। जब लोग पुराने ईंट भट्ठा की ओर गए तो खून से लथपथ बच्ची गड्ढे में मिली। उसकी सांसें चल रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जुट गए। बच्ची के सीने पर भी गहरा जख्म है। इसके बाद वह भाग निकला
एक साल की थी तब पिता की हो गई मौत
ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची जब एक साल की थी तब उसके पिता की मौत हो गई थी। घर में दादा, मां व अन्य सारे पट्टीदार बच्ची से काफी प्यार करते हैं। प्यारी बच्ची परिवार ही नहीं टोले-मोहल्ले की दुलारी है। इस वजह से भी वारदात के बाद सारे लोग उग्र हो गए।
पहले भी एक बच्ची के साथ घटना कर चुका है आरोपित
थाने पर जुटी भीड़ ने बताया कि गिरफ्तार रोहित सहनी पहले भी एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ घटना कर चुका है। वह बच्ची उसके रिश्ते की बहन लगती थी। उसने बच्ची से दुष्कर्म किया था और उसका गला रेत दिया था। इसके बाद से वह इलाके में साइको के नाम से जाना जाता था। उसने यह दूसरी घटना को अंजाम दिया है।
ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद आरोपित ने गला रेतकर उसकी हत्या का प्रयास किया है। शाम में खोज हुई तो बच्ची खून से लथपथ पुराने ईंट भट्ठे के गड्ढे में मिली। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्पीडी ट्रायल चलवाकर उसे सजा दिलवाई जाएगी।
थाने पर खूब हंगामा
दो घंटे तक आक्रोशित भीड़ कुढ़नी थाना के सामने डटी रही। डीएसपी पश्चिमी दो अनिमेश चंद्र ज्ञानी, थानेदार रवि प्रकाश और अन्य पुलिस कर्मी भीड़ को शांत कराने में जुटी थी। इसी बीच बच्ची की मौत का शोर मचा। यह सुनते ही थाने पर जुटे लोग उग्र हो गए। वे आरोपित रोहित सहनी को उनके हवाले करने की मांग करने लगे। देखते-देखते नारेबाजी कर रहे लोगों ने पुलिस कर्मियों से धक्का मुक्की शुरू कर दी।
इसी बीच एक पुलिस कर्मी ने अपना हथियार निकाला तो लोग और भड़क गए। लोग थाने में घुस गए और थाने में बंद आरोपित को खींचकर मारने का प्रयास करने लगे। बवाल बढ़ते देख पुलिसकर्मियों ने लाठी चटकाकर लोगों को खदेड़ा। इससे भगदड़ की स्थिति बन गई। भीड़ को खदेड़ने के बाद पुलिस ने आरोपित को सुरक्षित करने के लिए थाने से गाड़ी से दूसरे थाना की हाजत में भेज दिया। ग्रामीण एसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीणों को समझाकर थाना से हटाया गया।