father sold his daughter in 40000 mother registered case ढाई साल की बेटी की कीमत 40000, बिहार में पिता ने किया सौदा; मां ने दर्ज कराई शिकायत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfather sold his daughter in 40000 mother registered case

ढाई साल की बेटी की कीमत 40000, बिहार में पिता ने किया सौदा; मां ने दर्ज कराई शिकायत

पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि दानापुर स्थित एक निजी नर्सिंग में काम करने वाली रुपा देवी के कहने पर उसने 40 हजार रुपये में बेटी को छपरा में एक दंपती को बेचा है। पुलिस ने दानापुर में छापेमारी कर रुपा कुमारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 27 May 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
ढाई साल की बेटी की कीमत 40000, बिहार में पिता ने किया सौदा; मां ने दर्ज कराई शिकायत

पटना के पटना सिटी में एक पिता ने ही चालीस हजार रुपये में अपनी ढाई साल की बेटी को बेच डाला। पीड़िता ने रविवार को पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बच्ची को सारण जिले से बरामद करते हुए आरोपित पिता, नर्स और बच्ची को खरीदने वाले दंपती को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि रविवार को मालसलामी के भैंसानी टोला निवासी महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसके पति ने ढाई साल की बच्ची को बेच दिया है।

वह कुछ दिनों के लिए बाहर गयी थी, वापस लौटी तो बेटी को घर में नहीं मिली। पूछताछ करने पर आरोपित पिता ने उसे एक रिश्तेदार के घर होने की बात कह कर टालता रहा। इसके बाद मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया।

दानापुर में छापेमारी कर नर्स को पकड़ा

पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि दानापुर स्थित एक निजी नर्सिंग में काम करने वाली रुपा देवी के कहने पर उसने 40 हजार रुपये में बेटी को छपरा में एक दंपती को बेचा है। पुलिस ने दानापुर में छापेमारी कर रुपा कुमारी को गिरफ्तार कर पूछताछ की।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सारण के मांझी थाना क्षेत्र के सुगधर छपरा से रुपा की बहन पूजा देवी तथा उसके पति पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूजा के घर से बच्ची को भी बरामद कर लिया है।