Water Supply Crisis in Kushinagar Villagers Demand Immediate Repairs of Overhead Tank Motor ओवरहेड टैंक का मोटर जलने से कई गांवों में पेयजल का संकट, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsWater Supply Crisis in Kushinagar Villagers Demand Immediate Repairs of Overhead Tank Motor

ओवरहेड टैंक का मोटर जलने से कई गांवों में पेयजल का संकट

Kushinagar News - कुशीनगर के सपही टड़वा गांव में 21 मई को ओवरहेड टैंक का मोटर जल गया, जिससे 20 हजार लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है और आंदोलन की चेतावनी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 27 May 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
ओवरहेड टैंक का मोटर जलने से कई गांवों में पेयजल का संकट

कुशीनगर। तमकुहीराज ब्लॉक के सपही टड़वा गांव में बनें ओवरहेड टैंक का मोटर बीते 21 मई को जल गया। इससे करीब 20 हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझ रही है। इसको ठीक कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से अविलंब पानी की सप्लाई चालू करने की मांग की है। अन्यथा सड़क जाम कर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों का कहना है कि मोटर जले पांच दिन हो गये, लेकिन कोई जिम्मेदार अभी तक नहीं पहुंचा। जबकि इस ओवरहेड टैंक से सपही टड़वा, भरवा टोली, बरवारा जापाकड़, जमुआन, हरिजन बस्ती, मुसहर बस्ती, बभनौली, अंबेडकर गांव व अजय नगर के करीब 20 हजार आबादी को जलापूर्ति होती है।

ग्रामीणों ने कहा कि इसकी सूचना भी विभाग को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं किया गया। इस उमस भरी गर्मी में लोग पानी के लिये तरस रहे हैं और विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदी शीघ्र मोटर ठीक कराकर जलापूर्ति बहाल नहीं किया गया तो सड़क जाम कर व्यापक आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। ग्रामीणों में उपेंद्र कुमार, आनंद गुप्ता, भगन ठाकुर, गोरख प्रसाद, आल्हा रुदल, सीताराम, बैरिस्टर, नंदलाल, बहादुर, राज किशोर, भगवान, श्रवण, महातम आदि प्रमुख हैं। जले हुये मोटर को मरम्मत के लिए भेजा गया है जो एक से दो दिन में ठीक हो कर आ जायेगा। इसके बाद ट जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। हर्ष भट्ट- जेई, जल निगम ग्रामीण

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।